नई दिल्ली। रोहित शर्मा को लेकर लीजेंडरी बैटल सुनील गावस्कर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मुझे रोहित शर्मा से काफी सारी उम्मीदें थी लेकिन वह इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। रोहित की कप्तानी में भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। जिसके कारण रोहित शर्मा को लेकर लगातार बयान जारी किए जा रहे हैं। रोहित शर्मा की आलोचना को लेकर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा मुझे लगता है रोहित की आलोचना को लेकर लोग अब लिमिट क्रॉस कर रहे हैं।
रोहिता शर्मा की कप्तानी में भारत पहले टी-20 वर्ल्ड कप हार गया था उसके बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा और टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो गई। जिसके कारण रोहित शर्मा की आलोचना की जा रही हैं। लगातार हो रही आलोचना पर पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा ऐसे आलोचना करना ठीक नहीं हैं। हरभजन सिंह ने कहा रोहित शर्मा अच्छे लीडर हैं।
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर कहा रोहित शर्मा ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। यह भारत में सब कर सकते है बात विदेश की है विदेश में अच्छा परफॉर्म करना किसी परीक्षा से कम नहीं होता हैं। और यहा रोहित शर्मा अच्छा नहीं कर पाए। गावस्कर यही नहीं रूके रोहित शर्मा को लेकर गावस्कर ने कई सारे सवाल भी खडे कर दिए। गावस्कर ने कहा कप्तान शर्मा व कोच राहुल द्रविड़ पर सवाल उठने चाहिए। गावस्कर ने कहा भारत ने पहले फील्डिंग क्यों चुनी ट्रैविस हेड की कमजोरी के बारे में हर कोई जानता हैं तो हमे इसके बारे में क्यों नहीं पता हमने कोशिश क्यों नहीं की।
गावस्कर के इन सवालों को पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने गलत ठहराया हैं। हरभजन सिंह ने कहा रोहित शर्मा की आलोचना करने को लेकर अब लोग लिमिट क्रॉस कर रहे हैं। हरभजन सिंह ने कहा एक प्लेयर आपको पूरा मैच नहीं जिता सकता हैं। हरभजन सिंह ने कहा सभी रोहित शर्मा को ट्रोल कर रहे है, लेकिन मुझे लगता है रोहित शर्मा एक अच्छे लीडर हैं।