ICC Banned Marlon Samuels: हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका क्रिकेट को बर्खास्त कर दिया था। जबकि अब ICC की गाज एक दिग्ग्ज क्रिकटर पर गिरी है। वेस्ट इंडीज के पूर्व विश्व चैंपियन खिलाड़ी Marlon Samuels पर आईसीसी ने 6 साल का बैन लगा दिया है।
ICC ने किया पोस्ट
Marlon Samuels पर लगाए गए बैन को खुद आईसीसी ने अपने एक्स एकाउंट से कंफर्म किया है। आईसीसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ''300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी पर आईसीसी ने प्रतिबंध की पुष्टि कर दी है''।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 को लेकर LSG और RR में बड़ा ट्रेड, इन प्लेयर की हुई अदला-बदली
क्यों बैन हुए Marlon Samuels ?
आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने मार्लोन सैमुअल्स को प्रतिबंधित किया है। बता दें कि मार्लोन सैमुअल्स एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी करप्शन कोड उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं।
मार्शल ने कहा है कि, 'सैमुअल्स ने करीब दो दशकों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने कई भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में भाग लिया और जानते थे कि भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत उनके दायित्व क्या थे। यद्यपि वह अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जब अपराध किए गए थे तब सैमुअल्स एक प्रतिभागी थे। यह छह साल का प्रतिबंध नियमों को तोड़ने का इरादा रखने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए एक मजबूत निवारक के रूप में काम करेगा''।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! वजह है बेहद चौंकाने वाली
सैमुअल्स का करियर
सैमुअल्स वेस्ट इंडीज के स्टार खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 71 टेस्ट, 207 वनडे इंटरनेशनल और 67 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 17 शतक निकले है।
वेस्टइंडीज को दो बार बनाया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन
गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज को सैमुअल्स ने अपने गजब के खेल के चलते दो बार टी-20 विश्वकप जिताया है। सैमुअल्स के रहते हुए वेस्ट इंडीज ने 2012 और 2016 का टी-20 विश्वकप जीता है। इन दोनों ही विश्वकप के फाइनल में वे 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे।