खेल में विजय प्राप्त करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन की आवश्यकता के साथ साथ दक्षता होना भी जरूरी है, जीत हार सिक्के के दो पहलू होते है। टीम भावना के साथ पूरी ताकत व जज्बे से खेल खेलना चाहिए। यह कहना था 42वीं उदयपुर रेंज पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान बोल रहे पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा का। जो खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि अपने कार्य के साथ जीवन में खेलों का भी होना जरूरी है, खिलाडियों को यह उम्मीद करनी चाहिए कि खेल मानसिकता व स्वास्थ्य को संतुलित रहता है। खेल खेलने से पॉजिटिव एनर्जी भी मिलती है। उन्होंने सभी टीमों के खिलाडियों को प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दी।
इससे पूर्व आईजी लांबा ने जवानों के मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतियोगिता की औपचारिक शुरूआत की। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, सभापति संदीप शर्मा, एएसपी मुख्यालय बुगलाल, एसीबी एएसपी कैलाश सांदू, एएसपी कानसिंह भाटी, जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह सहित पुलिसकर्मी, खिलाड़ी, गणमान्यजन मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में उदयपुर रेंज के 6 जिले व पीटीएस खेरवाड़ा के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चार खेल मैदानों का चयन उक्त प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता में विभिन्न तरह के कुल तेरह खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उदयपुर रेंज से करीब 500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने बताया कि वर्तमान में पुलिस को अपराध नियंत्रण, अपराधियों की धरपकड़ व कानून व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्तता के चलते अपने परिवार व स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते। इस कारण पुलिसकमिर्यों के मनोरंजन एवं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें पुलिस कर्मियो को अपना दम दिखाने का अवसर मिल सके। इसी उपलक्ष में 42 वीं रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष जिला चित्तौड़गढ़ की मेजबानी में किया जा रहा है।