Ind Vs Aus 1st T20I: वर्ल्ड कप के खुमार के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पंच मैचों की टी-20I सीरीज में आमने-सामने है. पहला मैच गुरुवार को विशाखापत्तनम में खेला गया. इस पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से मात दे दी.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 208 रन
Ind Vs Aus 1st T20I मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत से मिले बल्लेबाजी के न्योते को ऑस्ट्रेलिया ने स्वीकार किया और शानदार खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 50 गेंदों में 110 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: दो World Cup जिताए अब 6 साल के लिए बैन, ICC ने दी सजा
वहीं स्टीव स्मिथ ने 52 और टीम डेविड ने नाबाद 19 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 208 रन बनाए. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया.
सूर्यकुमार चमके, रिंकू ने आख़िरी गेंद पर लगाया छक्का
Ind Vs Aus 1st T20I में 209 रनों के लक्ष्य को भारत ने मैच की आख़िरी गेंद पर हासिल किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया से जीत छीन ली. सूर्यकुमार ने 42 गेंदों में ताबड़तोड़ 80 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार के अलावा भारत की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी रहे.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 को लेकर LSG और RR में बड़ा ट्रेड, इन प्लेयर की हुई अदला-बदली
ईशान ने 39 गेंदों में 58 रनों का योगदान दिया. आख़िरी समय में भारत के हीरो रिंकू सिंह बनकर उभरे. भारत को जीत के लिए आख़िरी एक गेंद पर एक रन चाहिए था. रिंकू ने आख़िरी गेंद पर छक्का लगा दिया. हालांकि यह नो बॉल रही. उन्होंने 14 गेंदों में 22 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए तनवीर सांघा ने 2 जबकि जेसन, शॉर्ट और एबॉट ने एक-एक विकेट लिया.