Ind Vs Sa 1st T20I: अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में धूल चटाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में उसी के ख़िलाफ़ तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलेंगी. रविवार से तीन मैचों की टी-20I सीरीज का आगाज हो रहा है. लेकिन पहले मैच पर रद्द होने का संकट मंडरा रहा है.
यह भी पढ़ें: WPL की सबसे महंगी प्लेयर बनी 'काशवी गौतम', जानें कितने करोड़ मिलेंगे
बारिश डाल सकती है खलल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20I मैचों की सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा. हालांकि लगातार खबरें आ रही है कि डरबन में मौसम खेल बिगाड़ सकता है. बारिश होने के आसार बताए जा रहे है. ऐसे में फैंस के हाथ बड़ी निराशा लग सकती है. मैच होता है या नहीं इसके लिए तो आपको समय का इंतजार करना होगा.
ऐसा है भारत का अफ्रीकी दौरे का पूरा शेड्यूल
तीन मैचों की टी-20I सीरीज का पहला मैच डरबन में रविवार को शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी-20I 12 दिसंबर को और तीसरा टी-20I 14 दिसंबर को खेला आ जाएगा. फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. इसके मैच क्रमश: 17,19 और 21 दिसंबर को खेले जाएंगे. फिर पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर को और दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'सावधान इंडिया' का एक्टर चुनेगा 2024 T20 World Cup की Team India
पहले टी-20I के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीकाः रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.