IND vs NZ World Cup Semi-Final में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया। इसी के साथ Team India ने विश्वकप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। पिछली बार 2011 के वर्ल्डकप में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी और श्रीलंका को हराकर खिताब भी जीता था। इसके बाद 2019 World Cup Semi-Final में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था। इस हार का बदला अब भारत ने मौजूदा वर्ल्डकप में कीवियों से लिया है।
भारतीय टीम अब 19 नवंबर को होने वाले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। दरअसल, 16 नवंबर, गुरूवार को होने वाले दूसरे सेमी-फाइनल के विजेता का सामना ही फाइनल में टीम इंडिया से होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच भारत के लिए कई मायनों में खास रहा। मैच में दिग्गज विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। विराट वनडे के सबसे बड़े शतकवीर बन गए है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर में विराट कोहली ने 117 रन (113 गेंद, 9 चौके-2 छक्के), श्रेयस अय्यर ने 105 रन (70 गेंद, 4 चौके-8 छक्के), शुभमन गिल ने 80 रन (66 गेंद, 8 चौके-3 छक्के) और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन (29 गेंद, 4 चौके-4 छक्के) का अहम योगदान दिया। इनके अलावा केएल राहुल ने 39 रन और सूर्यकुमार यादव ने 1 रन बनाया।
398 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर सिमट गई। इसमें डेरिल मिशेल के सर्वाधिक 134 रन रहे। एकमात्र वे ही थे जो पूरे मैच में न्यूजीलैंड के लिए संघर्ष करते दिखे। उनके अलावा कप्तान केन विलियम्सन 69 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन की पारियां खेली।
भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी सिकंदर बनकर उभरे। शमी ने मैच में 9.5 ओवर की गेंदबाजी कर 57 रन खर्च किये और 7 विकेट चटकाएं। शमी इस विश्वकप में तीसरी बार पांच विकेट लेने में कामयाब रहे। वह अब विश्वकप इतिहास में किसी एक वर्ल्डकप टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए है। शमी के अलावा मैच में कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता हाथ लगी।
यह भी पढ़े: Virat Kohli Record: मास्टर के रिकॉर्ड पर कोहली का 'विराट' ब्लास्ट, 50 वनडे शतक पूरे किये
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…