भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेले जा रहे शूटिंग वल्र्ड कप में बुधवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हरियाणा के गांव धीन के रहने वाले किसान के बेटे सरबजोत सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल किया। सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ शूटिंग वल्र्ड कप 2023 में गोल्ड मेडल जीता है। सरबजोत ने अजरबैजान के रूस्लान लुनेव को 16-0 से हराया। वहीं भारत के वरुण तोमर को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला।
उन्होंने क्वालीफिकेशन सीरीज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 का स्कोर किया। क्वालीफिकेशन सीरीज में चीन के लियु जिनयाओ 584 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। फाइनल राउंड में सरबजोत ने 253.2 और रूस्लान ने 251.9 अंक हासिल किए। वरूण 250.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
यूएस, ईरान, कनाडा जैसे देशों से आए हैं शूटर
शूटिंग वल्र्ड कप का हिस्सा बनने 33 देशों के 325 शूटर भोपाल आए हुए हैं। इंडिया समेत इन देशों में जर्मनी, इजरायल, अमेरिका, जापान, ब्राजील, चीन, चेक रिपब्लिक, अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, डेनमार्क फ्रांस, ब्रिटेन, हंग्री, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, लिथुआनिया, मालदीव, मेक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, चीनी ताइपी, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, उज्बेकिस्तान जैसे देश शामिल हैं।
भोपाल शूटिंग एकेडमी में 375 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था
यहां भोपाल में शूटिंग एकेडमी का वातावरण भी शानदार है। यहां 10, 25, 50 के अलावा शॉट गन की क्वालिफाई रेंज हैं। 10 मीटर में एक साथ 70, 25 मीटर में 50 और 50 मीटर में 20 खिलाड़ी एक साथ निशाना लगा सकते है। फाइनल शूटिंग रेंज में अपग्रेडेड मशीनें है। 375 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। बिशन खेड़ी में बनी ये राज्य शूटिंग अकादमी 37 एकड़ एरिया में फैली हुई है।
यहां पर एक छात्रावास भी बना हुआ है जहां 240 से ज्यादा खिलाडिय़ों के रुकने की व्यवस्था है। छात्रावास में ही लाइब्रेरी, मिनी जिम, डायनिंग एरिया, मेडिटेशन हॉल और एंटरटेनमेंट जोन की भी व्यवस्था है। हालांकि विदेश और दूसरे राज्य से आए खिलाडिय़ों को भोपाल की मैरियट, ताज, रेडिशन, जेहन नुमा जैसे 5 स्टार होटलों में रोका गया है।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…