खेल

पेरिस ओलंपिक में 27 जुलाई को भारत के मुकाबले

India Games Paris Olympics 27 July 2024: पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह सीन नदी के किनारे देर रात आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पीवी सिंधू और अचंता शरत कमल भारतीय ध्वजवाहक रहे। भारतीय दल ने सभी देशों के बोट परेड में भी हिस्सा लिया। 1900 और 1924 के बाद यह तीसरा ओलंपिक है, जो पेरिस में हो रहा है। आस्टरलिज ब्रिज से शुरू हुई सीन नदी में छह किलोमीटर की परेड के दौरान 85 नावों में 205 देशों के 6800 से अधिक खिलाड़ी सवार थे। साथ ही एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी थी। आज 27 जुलाई 2024 शनिवार से पेरिस ओलंपिक में भारत समेत कुल 206 देशों के एथलीट पदकों की स्पर्धा करेंगे।

भारत के एथलीट आज 27 जुलाई शनिवार को बैडमिंटन, निशानेबाजी, मुक्केबाजी, रोइंग, हॉकी, टेबल टेनिस और टेनिस में चुनौती पेश करने उतरेंगे। इस दौरान 18 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम पूल-बी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

पेरिस ओलंपिक में आज 27 जुलाई को भारत के मुकाबले
(India Games Paris Olympics 27 July 2024)

निशानेबाजी (जोड़ी) :

  • संदीप सिंह और इलावेनिल वालारिवन 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन में करीब दोपहर साढ़े बारह बजे शुरुआत करेंगे।
  • अर्जुन बबूता और रमिता जिंदल की जोड़ी 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन में करीब दोपहर साढ़े बारह बजे शुरुआत करेगी।
  • अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह दोपहर करीब दो बजे 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन में उतरेंगे।
  • शाम को चार बजे 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन में मनु भाकर और रिदम सांगवान चुनौती पेश करेंगे।

रोइंग स्कल्स:

  • रोइंग में स्कल्स में पंवार बलराज दोपहर साढ़े बारह बजे मुकाबले में उतरेंगे।

टेनिस :

  • पुरुष युगल के पहले दौर के मैच में करीब दोपहर साढ़े तीन बजे रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी फ्रांस के एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल से भिड़ेगी।

बैडमिंटन :

  • पुरुष एकल ग्रुप मैच में लक्ष्य सेन का सामना शाम करीब सात बजकर 10 मिनट पर ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन से होगा।
  • सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार पुरुष युगल जोड़ी रात करीब आठ बजे फ्रांस के लुकास कोर्वी और रोनन लाबर से भिड़ेगी।
  • देर रात ग्यारह बजकर पचास मिनट पर अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी का सामना महिला युगल के मैच में कोरिया के किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग की जोड़ी से होगा।

टेबल टेनिस :

  • पुरुष एकल के पहले दौर में हरमीत देसाई का सामना यमन के जैद अबो से शाम करीब सवा सात बजे से होगा।

हॉकी :

  • पुरुष हॉकी टीम रात करीब नौ बजे से पूल-बी के मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगी।

मुक्केबाजी

  • महिला 54 किग्रा के शुरुआती दौर में प्रीति पवार का मुकाबला वियतनाम की थी किम अन्ह वो से करीब देर रात बारह बजकर पांच मिनट पर होगा।
Aakash Agarawal

Recent Posts

झोपडी में आग लगने से घरेलू सामान सहित 20 हजार जलकर राख

Alwar News :  रैणी। अलवर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचाड़ी स्थित कोठारी का बास…

6 घंटे ago

सीएम भजनलाल शर्मा का अलवर दौरा, जुबेर खान के परिजनों से की मुलाकात

CM Bhajanlal Sharma Alwar visit :  अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma)…

7 घंटे ago

किरोड़ी लाल मीणा ने खोली गहलोत की पोल, 10 बड़े घोटालों से उठाया पर्दा

जयपुर : राजस्थान की राजनीति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीना इन दिनों…

7 घंटे ago

Rajasthan Politics : साढ़ू भाई बने डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा, पर्ची वाली सरकार की करेंगे छुट्‌टी!

Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh…

8 घंटे ago

Delhi Politics: दिल्ली CM रेस में ये 5 दिग्गज, ये 13 लोग तय करेंगे दिल्ली का नया मुखिया

Arvind Kejriwal : जयपुर। CM अरविंद केजरीवाल ने जबसे सीएम पद से इस्तीफा देने का…

9 घंटे ago