Ind Vs Eng Test Series 2025 : भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज के लिए अगले साल जून में इंग्लैंड के दौरे पर जायेगी। बीसीसीआई ने 22 अगस्त को इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। पहला टेस्ट मैच 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जायेगा। इसके साथ ही भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी 2025-27 अभियान का आगाज करेंगी।
भारत के लिए आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा
बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में होगा। इसके बाद बर्मिंघम में 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा। तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स मैदान पर 10 जुलाई को और फिर चौथा टेस्ट मैनचेस्टर (23 जुलाई) और पांचवा टेस्ट ओवल में 31 जुलाई से खेला जायेगा। भारत के लिए इंग्लैंड का दौरा आसान नहीं होगा, क्योंकि भारतीय टीम को 46 दिन यानी डेढ़ महीने में 5 टेस्ट खेलने है, जो भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा है, क्योंकि विदेशी सरजमीं पर भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज फिट रहना बड़ी चुनौती रहेगी। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के चौथे सत्र का भाग होगा। बता दें कि डब्ल्यूटीसी के तीसरे एवं मौजूदा सऋ का फाइनल जून 2025 में क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है।
Announced! 🥁
A look at #TeamIndia‘s fixtures for the 5⃣-match Test series against England in 2025 🙌#ENGvIND pic.twitter.com/wS9ZCVbKAt
— BCCI (@BCCI) August 22, 2024
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
20-24 जून 2025, पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई 2025, दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई 2025, तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई 2025, चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त 2025, पांचवां टेस्ट, द ओवल
यह भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा को लगा बड़ा झटका! BCCI के बाद कंगारु खिलाड़ी ने छीनी ये बड़ी जिम्मेदारी
2007 में आखिरी बार इंग्लैंड में जीती सीरीज
भारतीय टीम ने आखिरी बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी। राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से अपने नाम की थी। इस सीरीज का पहला और तीसरा मैच ड्रॉ रहा था; जबकि नॉटिंघम में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। बता दें कि भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था। हालांकि कोरोनाकाल की वजह से उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसमें भी इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता दर्ज की थी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।