भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की Test Seriesके पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 175 रन की बढ़त हासिल कर ली है। हैदराबाद में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 421 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल Not Out है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए इंगलैंड की पारी को सस्ते में आउट कर दिया था। इंग्लैंड की टीम पहली पारी के पहले दिन 246 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
यह भी पढ़े: राजस्थान की कांग्रेस महिला नेता को बदनाम करने के लिए हैकर ने फेसबुक पर लगाई अश्लील स्टोरी
KL Rahul और यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी
भारतीय टीम ने पहले पारी की शुरूआत बहुत ही शानदार की और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 80 रन की पारी खेलते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए और इसके बाद KL Rahul ने 86 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेेल में 302 रन जोड़े और 6 विकेट गंवाए।
जडेजा शतक के करीब
जडेजा ने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक तो पूरा कर लिया और वे शतक से 19 रन दूर हैं। उन्होंने केएस भरत के साथ 141 बॉल पर 68 रन की साझेदारी करके टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल नॉट आउट है। आज जड़ेजा अपना शतक लगाकर टीम की जीत तय कर देंगे।
यह भी पढ़े: राजस्थान कांग्रेस महिला नेता के फेसबुक पर अश्लील फोटो से मचा हड़कंप, देखें पूरा Video
जायसवाल और केएल राहुल शतक से चूके
केएल राहुल ने 86 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया और वह हार्टले का शिकार बने। राहुल ने भारत में एक हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए है। इसके साथ युवा बल्लेबाज जायसवाल भी शतक से चूक गए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच और मार्क वुड