India Vs England Test series: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। 3 मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है और वहीं रवींद्र जडेजा के साथ केएल राहुल की वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह सीरीज के बाकी 3 मैच खेलते हुए नजर आएंगे। (India Vs England Test series) अंतिम 3 टेस्ट राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़े: IND vs ENG: विश्व कप में भारत की लगातार 6वीं जीत, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन से हराया
कोहली ने मांगा ब्रेक
कोहली ने अपनी अवेलेबिलिटी के बारे में बता दिया था जिसके बाद उनको जगह नहीं दी गई है। कोहली ने आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। (India Vs England Test series) इस सीरीज में वह निजी कारणों से नहीं खेल पा रहे है और वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते है।
जडेजा-राहुल की वापसी
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की वापसी हुई है। (India Vs England Test series) दोनों पहले टेस्ट में इंजर्ड होने के बाद बाहर हो गए थे लेकिन अब दोनों फिट हैं इसके बाद उन्हें प्लेइंग.11 में शामिल किया गया है।
बुमराह पूरी सीरीज खेलेंगे
2 टेस्ट में 15 विकेट ले चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आने वाले मैचों में भी उपलब्ध होंगे। (India Vs England Test series) वह लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और पहले वह 18 महीने तक इंजरी के कारण बाहर रहे थे।
टेस्ट सीरीज में बराबरी पर है टीम
5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मुकाबला 28 रन से हारा था और दूसरा मुकाबला 106 रन से जीता था। तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। (India Vs England Test series) चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची और 7 मार्च से 5वां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा।
भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत, ध्रुव जुरेल,रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।