- भारत-नेपाल के बीच पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच
- कब शुरू होगा भारत और नेपाल के बीच मैच
- भारत में कैसे देखें मैच की फ्री लाइव प्रसारण
- भारत बनाम नेपाल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
एशिया कप 2023 का पांचवा मुकाबला आज सोमवार, 4 सितंबर को भारत और नेपाल (India vs Nepal Asia Cup 2023) के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium, Sri Lanka) में खेले जाने वाले इस मुकाबले में नेपाल को सुपर-4 में जाने के लिए जीतना जरुरी है। वही भारतीय टीम को सुपर 4 के लिए जीत या फिर मैच रद्द हो, कुछ भी चलेगा, लेकिन हार उसे बाहर कर देगी।
यह भी पढ़े: Asia Cup 2023 Live Streaming Free: कैसे देखें एशिया कप मैचों का फ्री लाइव प्रसारण, पढ़े पूरी जानकारी
भारत-नेपाल के बीच पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच
(First international match between India and Nepal)
जानने वाली बात यह है कि भारत और नेपाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार किसी भी फॉर्मेट में एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। मौजूदा एशिया कप में भारत और नेपाल अपना दूसरा मैच खेलेंगे। नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान से हार मिली थी और भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की वजह से धुल गया था। पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंच चुकी हैं और भारत और नेपाल में कोई एक टीम भी आज सुपर 4 में जगह बना लेगी।
कब शुरू होगा भारत और नेपाल के बीच मैच
(Match between India and Nepal Time)
भारत बनाम नेपाल एशिया कप मैच सोमवार, चार सितंबर को कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:30 बजे हो जाएगा।
यह भी पढ़े: Asia Cup 2023: पाकिस्तान-नेपाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे राहुल? कोच द्रविड़ के बयान ने किया सभी को हैरान
भारत में कैसे देखें मैच की फ्री लाइव प्रसारण
(Nepal-India Match Free Live Broadcast Channel)
नेपाल के खिलाफ मुकाबले का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में इस मुकाबले को देखा जा सकता है। इसके अलावा फ्री डीटीएच वाले लोग भी डीडी स्पोर्ट्स पर इस मैच को फ्री में देख सकते है।
भारत बनाम नेपाल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
(Nepal-India Match Free Live Streaming Channel)
ऑनलाइन आप भारत-नेपाल के बीच एशिया कप का मैच डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप पर देख सकते है। इसके लिए आपको कोई चार्ज देना नहीं होगा। इसके अलावा लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर आपको देखने के लिए सब्सक्रिप्शन का खर्च करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े: क्रिकेट खिलाड़ी हीथ स्ट्रोक का निधन, पत्नी ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि