India Vs South Africa 2nd Test: भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका का दौरा लगभग खत्म होने जा रहा है और इससे पहले टीम को दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में जीत का सपना तो पहले ही मैच में मिली शर्मनाक हार से खत्म हो गया और अब उसे इस मैच को जीतकर अपनी लाज बचाने पर होगी। अफ्रीकी जमीन पर टीम इंउिया का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक रहा है।
लगभग 31 साल के इतिहास में उसने अब तक अफ्रीकी जमीन पर कोई भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं की है। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 टेस्ट की सीरीज में यह उम्मीद लगाई गई थी लेकिन जो पारी और 32 रनों से हार के साथ ही खत्म हो गई। दूसरा और टेस्ट मैच केपटाउन में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में सीरीज जीत का सपना तो पहले ही खत्म हो गया लेकिन सीरीज बराबर करके शर्मनाक हार से बचा जाए।
31 साल से नहीं मिली जीत
केपटाउन का मैदान भारतीय टीम के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और इस मैदान पर भारत को लगभग 30 से जीत नसीब नहीं हुई है। सीरीज बराबर करने का सपना भी इस मैदान में पूरा नहीं होगा यह इस मैदान का रिकॉर्ड बता रहा है। 1993 से अब तक एक भी टेस्ट मैच इस मैदान पर जीत नहीं पाया है। केपटाउन में भारतीय टीम ने 6 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 4 में हार मिली, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे। 1993 में अहरुद्दीन की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच खेला था जो ड्रॉ रहा था।
बल्लेबाजी में नहीं दिखा दम
अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा, जिसके चलते टीम को हार मिली। विराट और राहुल ने थोड़ा बहुत प्रयास किया लेकिन अन्य बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चल पाया। रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं देना भी टीम को भारी पड़ा। दूसरे मैच में बल्लेबाजी नहीं चली तो टीम की हार निश्चित है।
यह भी पढ़े: 'डेविड वॉर्नर' ने टेस्ट-वनडे को कहा अलविदा, अब करेंगे यह काम
गेंदबाजी की धार गायब
टीम की जीत में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी अच्छी होने जरूरी है और इस मैच में गेंदबाजों को अपनी धार से अफ्रीकी बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना होगा। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो वह विशाल स्कोर खड़ा करने में ज्यादा समय नहीं लेंगे। तेजी गेंदबाजी में शमी की कमी जरूर खल रही है और इसको लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड
1992/93 साउथ अफ्रीका 1-0 (4)
1996/97 साउथ अफ्रीका 2-0 (3)
2001/02 साउथ अफ्रीका 1-0 (2)
2006/07 साउथ अफ्रीका 2-1 (3)
2010/11 ड्रॉ ड्रॉ
2013/14 साउथ अफ्रीका 1-0 (2)
2017/18 साउथ अफ्रीका 2-1 (3)
2021/22 साउथ अफ्रीका 2-1 (3)
2021/22 साउथ अफ्रीका 2-1 (3
यह भी पढ़े: Sports Calendar 2024 पर एक नजर, होंगे ढेरों बड़े आयोजन
भारत और अफ्रीका के बीच अब तक खेली गई टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड
दोनों के मध्य कुल टेस्ट सीरीज: 15
अफ्रीकी टीम को मिली जीती: 8
भारतीय टीम को मिली जीती: 4
ड्रॉ मुकाबले: 3