भारत को ICC ODI World Cup का विजेता बनाने जा रहे रोहित शर्मा कभी दाने-दाने के मोहताज थे. आज Rohit Sharma करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन उनके जीवन में एक समय ऐसा भी था जब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. रोहित के माता-पिता उनकी स्कूल फीस तक भरने में असमर्थ थे. इस बात का खुलासा खुद रोहित ने अपने एक साक्षात्कार में किया था. आइए आज आपको रोहित शर्मा के संघर्ष से रुबरु करवाते हैं.
दादा-दादी के साथ रहते थे Rohit Sharma
आज Indian Cricket की शान बन चुके 'हिटमैन' रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. रोहित के पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है और उनकी मां का नाम पूर्णिमा शर्मा है. रोहित के पिता ट्रांसपोर्ट फर्म के स्टोरहाउस में केयरटेकर थे. उनका वेतन बहुत कम था इस वजह से वे रोहित का पालन पोषण करने में भी असमर्थ थे.
अंकल ने ज्वाइन कराया क्रिकेट कैंप
ICC ODI World Cup 2023 में भारत की कमान संभाल रहे Rohit Sharma आज एक महान और सफल खिलाड़ी है तो इसका श्रेय उनके अंकल को जरूर जाना चाहिए. रोहित का बचपन अपने दादा-दादी और अंकल के साथ रहते हुए बीता. उनके अंकल की मदद से ही रोहित के क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई. उन्हें उनके अंकल के पैसों की मदद से क्रिकेट कैंप ज्वाइन करने का मौका मिला.
दिनेश लाड ने परखा टैलेंट, फिर रोहित बने 'हिटमैन'
कहते है कि पूत के पाव पालने में ही दिख जाते हैं. भारत की ओर से World CUP 2023 के हीरो रोहित शर्मा के क्रिकेट की प्रतिभा को क्रिकेट कैंप में दिनेश लाड ने पहचान लिया था जो कि आगे चलकर उनके क्रिकेट गुरु बने. दिनेश ने रोहित को सलाह दी थी कि वे स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल ज्वाइन करें.
अब भारत को बनाएंगे World Cup Champion
कभी दाने-दाने के मोहताज रहे रोहित शर्मा अब भारत को ICC Cricket World Cup Champion बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. CWC 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों में से अधिक पसंदीदा Team India मानी जा रही है.