जयपुर। हाल ही के कुछ वर्षों में IPL खिलाड़ियों के इंटरनेशनल टीम में लौटने का सबसे बड़ा जरिया साबित हुआ है। पिछले सीजन के बाद गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक पंड्या ने नेशनल टीम में वापसी की थी। लेकिन इस बार देखने को मिला कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धांसू बैटिंग करने वाले अजिंक्य रहाणे का नाम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए इंडिया क्रिकेट टीम में शामिल हुआ। दूसरी ओर, कुछ ऐसे अन्य खिलाड़ी भी आईपीएल में खेल रहे हैं, जिन्हें नेशनल टीम में कमबैक की उम्मीद है।
रिद्धिमान साहा को दी थी रिटायरमेंट की सलाह
इन्हीं खिलाड़ियों में से एक रिद्धिमान साहा हैं। साहा को टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद काफी विवाद हुआ था। सीनियर जर्नलिस्ट के साथ कॉन्ट्रोवर्सी सहित साहा ने खुले तौर पर कहा था कि तत्कालीन बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने उन्हें टीम में बनाए रखने का वादा किया था, जबकि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें अपना भविष्य तय करने के लिए कहा था। साहा का कहना था कि साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद द्रविड़ ने उन्हें रिटायरमेंट की सलाह दी थी।
साहा को भी कमबैक की उम्मीद
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ ने इस बात को स्वीकार भी किया था कि उन्होंने ऐसा कहा था। उनका कहना था कि वह नहीं चाहते थे कि साहा अपने भविष्य को लेकर अंधेरे में रहें। जब साहा का बयान पब्लिक में आया तो द्रविड़ ने कहा कि इस पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया से बाहर किए जाने को लेकर साहा काफी नाराज थे। अब जबकि रहाणे कमबैक कर चुके हैं और साहा ने एक शानदार पारी खेली है तो उन्हें भी अपनी वापसी की उम्मीद होगी।
अभी बाक है पिक्चर
आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के इस ओपनर ने गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने 43 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 81 रन ठोके। उनकी और शुभमन गिल (नाबाद 94) की धांसू पारी के दम पर ही गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 विकेट पर 227 रन ठोके। जवाब में लखनऊ की टीम 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी।
विराट ने किया साहा की तारीफ में पोस्ट
जब साहा रन बरसा रहे थे तो कोहली ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। उन्होंने तारीफ में लिखा- क्या खिलाड़ी है…। एक ओर साहा का इंटरनेशनल लगभग खत्म हो गया है तो दूसरी ओर केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में एक जगह बाकी है। माना जा रहा है कि 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले WTC फाइनल के लिए केएल राहुल की जगह साहा को मौका मिल सकता है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…