IPL 2024 Prize Money को लेकर हर कोई उत्साहित है क्योंकि इसका फाइनल मुकाबला मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जा रहा है। इस सीजन में कुल 46.5 करोड़ रूपये प्राइज मनी के रूप में बांटे जा रहे हैं। यह राशि किसी क्रिकेट खेल के लिए सबसे बड़ी राशि है लेकिन, इसमें ऐसे खिलाड़ी की मौज होने वाली है जो गेम चेंजर साबित होगा। क्योंकि, गेम चेंजर खिलाड़ी पर पैसों की बारिश की जाएगी। तो आइए जानते हैं इस सीजन में कौनसी टीमों और खिलाड़ियों की मौज होने वाली है।
IPL 2024 विनर टीम को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये
IPL 2024 में टीमों के लिए कुल पुरस्कार राशि 46.5 करोड़ रुपये रखी गई है। इस 17वें सीजन में विनर टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे। जबकि रनअप टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगें। वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और 15 लाख रुपये दिए जाएंगे तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पर्पल कैप विजेता गेंदबाज को भी 15 लाख रूपये दिए जांगे। इस टूर्नामेंट के उभरते खिलाड़ी को 20 लाख रुपये और सीजन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी को 12 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस सीजन में गेम चेंजर ऑफ द सीजन खिलाड़ी को 12 लाख रूपये दिए जाएंगे।
IPL 2024 में इस तरह बंटेंगे 46.5 करोड़ रुपये
विजेता टीम को – 20 करोड़ रुपये
उप-विजेता टीम (रनरअप) को – 13 करोड़ रुपये
तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को – 7 करोड़ रुपये
चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को – 6.5 करोड़ रुपये
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विजेता खिलाड़ी को – 20 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन खिलाड़ी को – 15 लाख रुपये
ऑरेंज कैप (Orange Cap) विजेता खिलाड़ी को – 15 लाख रुपये
पर्पल कैप (Purple Cap) विजेता खिलाड़ी को – 15 लाख रुपये
सबसे मूल्यवान खिलाड़ी – 12 लाख रुपये
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले को – 12 लाख रुपये
गेम चेंजर ऑफ द सीजन खिलाड़ी को – 12 लाख रुपये