IPL 2024 Qualifier 1 and Eliminator Match Schedule : आईपीएल के 17वें सीजन का रोमांच अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। 70 लीग मैचों के बाद प्लेऑफ मुकाबले तय हो चुके है। आखिरी लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना हुआ, लेकिन टॉस के बाद ही मैच बारिश के अवरोध की वजह से बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया। इसके बाद दोनों टीमों राजस्थान और केकेआर को एक-एक अंक की प्राप्ति हुई।
इसी के साथ आईपीएल 2024 की प्लेऑफ लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शामिल हो गई। लीग मैचों में केकेआर की टीम 20 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर रही है। वहीं, 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम, 17 अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चौथे स्थान पर रही।
लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला बारिश से रद्द हुआ, जिसका नुकसान राजस्थान रॉयल्स को हुआ है। जिसके चलते उसे अभी फाइनल तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी होगी। यदि आरआर की टीम केकेआर के खिलाफ आखिरी लीग मैच जीत जाती तो उसके 18 अंक होते और वह क्वालीफायर-1 खेलती। अगर ऐसा होता तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो मैच खेलने को मिलते और उसमें से एक को ही जीतना जरुरी होता, लेकिन अब सिर्फ 1 मैच है।
राजस्थान रॉयल्स को IPL 2024 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए एलिमिनेटर राउंड में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना होगा। आरसीबी के खिलाफ आरआर को तगड़ी चुनौती मिलने वाली है। यदि आरआर यह मैच हार जाती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी और RCB क्वालीफायर-2 खेलेगी।
आईपीएल से जुड़ी ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..
क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच का शेड्यूल
(Qualifier 1 and Eliminator Match Schedule)
क्वालीफायर-1 : कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद – नरेंद्र मोदी स्टेडियम (21 मई)
एलिमिनेटर : राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – नरेंद्र मोदी स्टेडियम (22 मई)
क्वालीफायर-2 और फाइनल का शेड्यूल
क्वालीफायर-2 : क्वालीफायर-1 की हारने वाली टीम vs एलिमिनेटर की विजेता टीम – 24 मई (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई)
फाइनल – क्वालीफायर-1 की विजेता टीम vs क्वालीफायर-2 की विजेता टीम – 26 मई (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई)