IPL 2024 – Rajasthan Royals : आईपीएल के 17वें सीजन में अभी तक यशस्वी जायसवाल का बल्ला खामोश है। महज 9 टेस्ट मैच के अपने इंटरनेशनल करियर में 22 साल के जिस लड़के ने एक नहीं बल्कि दो-दो दोहरे शतक जड़ तहलका मचा दिया हो, वह आईपीएल 2024 में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है, यह उसके चाहने वालों को रास नहीं आ रहा है। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि, जो बंदा एक महीने पहले तक प्रचंड फॉर्म में रन बरसा रहा था, आखिर अचानक से Out of Form कैसे हो गया। गौरतलब है कि, यशस्वी जायसवाल मौजूदा आईपीएल सीजन में क्रमशः 24, 5 और 10 रन बना सके है।
सोमवार, 01 अप्रैल तक राजस्थान रॉयल्स ने तीन मैच खेल लिए है। रॉयल्स का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स, दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और तीसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ रहा। तीनों ही मैचों में शानदार जीत दर्ज कर राजस्थान की टीम अंक तालिका में टॉप पर है। इन तीन मैचों में राजस्थान की जीत में अहम् भूमिका क्रमशः कप्तान संजू सैमसन और अगले दो मैचों में रियान पराग ने निभाई। लेकिन, इस दौरान यशस्वी जायसवाल का बल्ला खामोश ही रहा।
यह भी पढ़े: RR vs DC : रियान पराग ने ध्वस्त किया कैप्टन का रिकॉर्ड, IPL 2024 में मचाया बवंडर
क्रिकेट समीक्षकों का मानना है कि, यशस्वी जायसवाल अभी युवा है और उन्हें काफी कुछ सीखना बाकी है। उन्होंने अपना इंटरनेशनल करियर अभी शुरू किया है और तीनों फॉर्मेट में रन बनाने के लिए उन्हें अलग-अलग माइंडसेट की जरुरत होगी। वह आईपीएल के मौजूदा सीजन शुरू होने से पहले लगातार महीनों से टेस्ट खेल रहे थे, जिसमें धीमा खेलते हुए बड़े स्कोर बनाना होता है। वहीं, आईपीएल टी-20 फॉर्मेट है, जिसमें तेजी से रन बटोरने होते है।
यह भी पढ़े: IPL 2024: दूध सी सफ़ेद है यह कमसिन लड़की! पति है Rajasthan Royals का धुरंधर
संभव है, इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को अभी टेस्ट फॉर्मेट से सीधे टी-20 फॉर्मेट में रमने में वक्त लग रहा है। क्रिकेट जानकारों को उम्मीद है कि, यशस्वी जायसवाल मौजूदा आईपीएल सीजन में ही अपनी फॉर्म वापस पा लेंगे। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसक भी चाहते है कि, यशस्वी जायसवाल एक बार फिर बीते सीजन की तरह ही अपनी टीम को ताबड़तोड़ शरूआत दें और टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिले।
Maha Kumbh 2025 : इसबार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है,…
Naresh Meena News : टोंक। राजस्थान में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने…
Youth Congress Protest: शहीद स्मारक पर आज यूथ कांग्रेस ने आज जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे कई लाेगों को…
Rajkumar Roat News : रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी…
Jaipur fire News : जयपुर। राजधानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में केमिकल टैंकर फटने से…