IPL Eliminator 2: आईपीएल 2024 के सीजन का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद में राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। अगर दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो राजस्थान ने 67% और बेंगलुरु ने 50% मैच जीते हैं।
रॉयल का पलड़ा भारी
प्लेऑफ के इतिहास के बात करें तो RR ने छठी और RCB ने 9वीं बार जगह बनाई। टॉप-4 स्टेज में RR ने 44% और RCB ने महज 36% मैच जीते हैं। दोनों टीमें एलिमिनेटर में दूसरी बार आमने—सामने होगी। 2015 में RCB को जीत मिली थी और इसी वजह से उसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अगर जो आज मैच जीतेगी वह टीम फाइनल में एंट्री के लिए 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर-2 में उतरेगी।
यह भी पढ़ें: राजस्थान से छूमंतर हो जाएगा थार का मरूस्थल, चारों ओर होगा पानी ही पानी
रॉयल्स की गेंदबाजी मजबूत
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी काफी मजबूत है। प्लेऑफ मुकाबले में रॉयल्स के गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर हावी होने की कोशिश करेंगे। ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में गेंदबाजी काफी मजबूत है.
प्रदर्शन
बेंगलुरु ने IPL 2024 में 7 मैच जीते और 7 ही गंवाए थे, लेकिन 14 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर रही, इतने ही पॉइंट्स CSK, DC और LSG के भी थे, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण उसको फायद हुआ। वहीं राजस्थान ने लगातार 8 मैचों में जीत हासिल करके एंट्री की है।
हार का बदला लेगी RCB
2022 में RCB और RR के बीच खेले गए क्वालिफायर-2 में राजस्थान को 7 विकेट से जीत मिली थी। उस हार बदला आज के मैच में लेना का प्रयास करेगी।
RCB: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
RR: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।