Rajasthan Premier League 2023: राजस्थान प्रीमियर लीग के 7वें दिन यानी सोमवार, 4 सितंबर को जोधपुर सनराइजर्स (Jodhpur Sunrisers) और जयपुर इंडियंस (Jaipur Indians) ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की। दोनों ही मुकाबले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में खेले गए। अपनी इन जीत के साथ जयपुर इंडियंस की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर काबिज है। वही जोधपुर सनराइजर्स की टीम तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक पूरे टूर्नामेंट में बेहतर रहा है। चलिए जानते है क्या रहा दोनों मैचों का हाल-
यह भी पढ़े: IIT Madras बनाएगा क्रिकस्टैट्स, कोर्स करके बन सकता है बिना खेले Cricket में करियर
मैच में टॉस जोधपुर सनराइजर्स ने जीता और भीलवाड़ा बुल्स को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा बुल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। उसके लिए लखन भारती ने सर्वाधिक 27 रन, रजत सिंह ने 23 रन और करण लांबा ने 20 रन बनाये। वही जोधपुर के लिए शुभम शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट और अभिमन्यु लांबा और राहुल चाहर ने दो-दो सफलताएं हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए जोधपुर के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और बिना विकेट गंवाएं 14.3 ओवर में 152 रन बना मैच में टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। इसमें अभिजीत तोमर के 93* रन (53 गेंद,8 चौके-5 छक्के) और भरत शर्मा के 59* रन (34 गेंद, 4 चौके-3 छक्के) शामिल रहे।
यह भी पढ़े: Rajasthan Premier League 2023: आज जयपुर-सीकर और कोटा-जोधपुर में भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी
जयपुर इंडियंस ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिव्य गजराज के शानदार 70 रन (50 गेंद,6 चौके-4 छक्के) की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 147 रन का स्कोर खड़ा किया। उदयपुर के गेंदबाज जयपुर की पूरी टीम को समेटने में कामयाब रही और सभी 10 विकेट हासिल किये। उदयपुर के लिए खलील अहमद और अजय धरनिया ने तीन-तीन विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स की पूरी टीम 19.5 ओवर में 135 रन पर सिमट गई। वही जयपुर के लिए विशाल गोदारा ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किये। जयपुर ने मैच 12 रन के अंतर से जीत लिया।
यह भी पढ़े: Team India के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, राम के योद्धा का दिया नाम
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…