Asia Cup 2023: एशिया कप का 16वां संस्करण 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने में अब कुछ ही घंटो का समय बाकी रह गया है। इससे पहले सर्वाधिक 7 बार की चैंपियन भारतीय टीम (Team India) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्पष्ट किया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे।
कोच द्रविड़ ने मंगलवार, 29 अगस्त को अपने एक बयान में कहा है कि वह श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस को लेकर खुश हैं। अभ्यास शिविर में दोनों बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया हैं। इसके बाबजूद द्रविड़ ने यह भी कहा है कि केएल राहुल एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। गौरतलब है कि भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद नेपाल से मुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज में खेले जाने वाले ये दोनों मुकाबले ही श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे। ऐसे में केएल राहुल सीधे सुपर-4 में खेलते नजर आ सकते है।
यह भी पढ़े: कब और कहां होंगे Asia Cup 2023 के मैच? यहां देखें सभी मैचों का शेड्यूल और टीम स्क्वाड
राहुल द्रविड़ ने कहा,
"केएल राहुल ने अभ्यास शिविर में अच्छी बल्लेबाजी की है। वह विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें दो मैचों में आराम दिया जा रहा हैं। इसके बाद वह मैदान पर वापसी करेंगे। हमें उम्मीद है कि दो मैचों के बाद वह अच्छी तरह वापसी करेंगे। हम इस बारे में ज्यादा चिंतित नहीं है।''
चौथे और पांचवें नंबर के लिए क्या बोले द्रविड़?
कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमारे पास बीते 18 महीनों से चौथे और पांचवें नंबर पर खेलने के लिए श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में तीन खिलाड़ी थे। लेकिन दुर्भाग्य से तीनों ही चोटिल हो गए। यही वजह थी कि हमें कई तरह के प्रयोग करने पड़े। हमने दो से तीन नए खिलाड़ियों को मौके दिए।
यह भी पढ़े: Asia Cup 2023 Live Streaming Free: कैसे देखें एशिया कप मैचों का फ्री लाइव प्रसारण, पढ़े पूरी जानकारी