Manu Bhaker Bronze Medal in Paris Olympics 2024: महिला निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में पहला पदक डाल दिया है। मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में शुरुआत से ही तीसरा स्थान बरक़रार रखा और अंत में तीसरे पर कायम रहकर कांसा अपने नाम कर लिया। इसी के साथ भारत का पदकों का खाता भी खुल गया।
पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन पदक जीतने में सफलता सिर्फ निशानेबाज मनु भाकर ने हासिल की। इस निशानेबाजी स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक दक्षिण कोरिया की दो एथलीट्स ने अपने नाम किया। इसी के साथ मनु भाकर ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में भारत को पदक दिलाने वाली भारत की पहली महिला एथलीट भी बन गई। उन्होंने शूटिंग में भारत के पदक के 12 साल के सूखे को भी समाप्त कर दिया।
मनु भाकर से पहले 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक हासिल किया था। लेकिन इसके बाद से ही भारत ओलंपिक में शूटिंग पदकों के इंतजार में था। कल रविवार को पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने भी महिला एकल स्पर्धा में ग्रुप एम के मैच में जीत के साथ अच्छी शुरुआत की। उन्होंने मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक (Fathimath Abdul Razzaq) को शिकस्त दी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…