जयपुर। भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को Arjun Award से सम्मानित किया गया है। उनके साथ ही भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया है। मोहम्मद शमी को यह अवॉर्ड विश्व कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए दिया गया है। शमी ने विश्व कप 2023 को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में फाइनल किया था। शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे। राष्ट्रपति भवन में सबसे बड़ा सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को दिया गया है। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक 24 विकेट लिए थे। 33 साल के हो चुके मोहम्मद शमी अभी टखने चोट का इलाज करवा रहे हैं। इसी वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने नहीं जा सके। लेकिन अब वो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी को किसलिए मिला अर्जुन अवॉर्ड, ये है बड़ी वजह
आपको बता दें कि खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं को 25 लाख रुपये की नकद राशि व प्रमाण पत्र दिया जाता है। वहीं, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड 15 लाख रुपये की नकद राशि व प्रमाण पत्र दिया जाता है।
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन)।
अर्जुन अवॉर्ड
ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल ( घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानू (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी ( लॉन बॉल्स), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (निशानेबाजी), ईशा सिंह (निशानेबाजी), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वाश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (कुश्ती), अंतिम पंघाल (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), इलूरी अजय कुमार रेड्डी (दृष्टिबाधित क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)।
यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप से पहले विराट-रोहित की हुई वापसी
उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी)
ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), महावीर प्रसाद सैनी (पैरा एथलेटिक्स), शिवेंद्र सिंह (हॉकी), गणेश प्रभाकर देवरुखकर (मल्लखंभ)।
उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (जीवन पर्यंत श्रेणी)
जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ), भास्करन ई (कबड्डी), जयंत कुमार पुशीलाल (टेबल टेनिस)।
जीवन पर्यंत उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार
मंजूषा कंवर (बैडमिंटन), विनीत कुमार शर्मा (हॉकी), कविता सेल्वराज (कबड्डी).
मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2023
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (समग्र विजेता विश्वविद्यालय), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब (प्रथम रनर अप), कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र (द्वितीय रनर अप)
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…