Mohammed Shami News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार अनुभवी तेज गेंदबाज 'मोहम्मद शमी' ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। शमी विश्वकप 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी कर प्रशंसकों के दिलों में बड़ी जगह बना चुके है। शमी मुस्लिम समुदाय से आते है और भारत के स्टार क्रिकेटर है। विश्व में उनके प्रदर्शन के बाद पड़ोसी मुस्लिम देश पाकिस्तान को बड़ी मिर्च लगी थी। भारतीय मुसलमान शमी के खिलाफ PAK से नफ़रत भरी बयानबाजी होती रही है।
भारतीय मुस्लिम होने पर गर्व: शमी
हाल ही में एक मीडिया प्रोग्राम में 'मोहम्मद शमी' ने ऐसी ही एक झूठी खबर पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों को सिर्फ चुगलखोरी से प्यार है। ये लोग किसी के सगे नहीं है, चाहे वो आप हो या मैं। शमी ने कहा मुझे मुसलमान होने पर गर्व है और भारतीय होने पर फक्र है।
दरअसल, मामला यह था कि वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में शमी 5 विकेट लेने के बाद मैदान पर ही घुटनों के सहारे सिर झुकाकर बैठ गए थे। उनके दोनों हाथ उस वक्त मैदान पर थे। .. फिर अचानक से वो मैदान से उठ गए। शमी के इस फोटो को पाकिस्तानी पत्रकारों और फैंस ने वायरल कर दिया।
यह भी पढ़े: 2023 में हो गया वो ‘हादसा’, जो उससे पहले 'हिटमैन' संग कभी नहीं हुआ था
भारत में जहां चाहे वहां सजदा कर सकता हूं
वायरल खबरों में कहा गया है कि 'शमी सजदा करना चाह रहे थे लेकिन भारत में होने के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया।' इस पूरे मामले पर शमी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि 'अगर उन्हें सजदा करना ही होता तो वो जरूर करते और कोई भी उन्हें नहीं रोक सकता था। वह चाहे तो भारत में किसी भी मंच पर सजदा कर सकते हैं और कोई उन्हें रोक नहीं सकता। उन्हें सजदा करने के लिए किसी से इजाजत लेने की जरूरत होती तो वो भारत में थोड़ी न रहते।'
यह भी पढ़े: IPL Auction 2024 के लिए 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, यहां पढ़े अहम जानकारी
शमी ने बताया क्यों बैठे घुटने के बल
शमी ने आगे कहा 'क्या कभी किसी ने पहले भी उन्हें मैदान पर सजदा करते हुए देखा है? जबकि 5 विकेट वो पहले भी कई बार ले चुके थे। शमी ने उस तस्वीर के बारे में स्पष्ट करते हुए कहा कि 'उन्होंने जल्द ही 3 विकेट ले लिए थे और अगले दो से तीन ओवरों में 5 विकेट पूरा करना चाह रहे थे। ऐसी स्तिथि में वह लिमिट से ज्यादा जोर लगाकर गेंदबाजी करने लगे थे। वह थक चुके थे और जैसे ही छठे ओवर में उन्हें 5वां विकेट मिला तो वो घुटनों पर बैठ गए थे।