Neeraj Chopra medals Paris Olympics 2024: ओलंपिक में एक बार फिर भारतीय एथलेटिक्स इतिहास रचने की तैयारी में हैं। पिछले ओलंपिक में सबकी उम्मीदों को पूरा करने वाले नीरज चोपड़ा एक बार फिर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाले हैं। चोपड़ा पहले भी अपने भाले से इतिहास रच चुके हैं और इस बार उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद की जा रही है। वे इस पूरे सत्र में जांघ के भीतरी हिस्से की मांसपेशी में परेशानी से जूझ रहे थे। ये फाइनल आठ अगस्त को होना है। नीरज चोपड़ा के स्वर्ण जीतते ही ओलंपिक के इतिहास में खिताब को बरकरार रखने वाले 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे। यही नहीं दो स्वर्ण जीतने वाले पहले ओलंपिक खिलाड़ी होंगे।
सेहत से लड़कर हो रहे हैं शामिल
चोपड़ा के लिए ये बीता साल के लिए बीता कुछ समय अच्छा नहीं निकला है। प्रतिस्पर्धाओं में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। दोहा डायमंड लीग में चोपड़ा 88.36 मीटर का थ्रो किया। फिर एडक्टर में असहजता होने से 28 मई को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में भाग नहीं ले सके। फिनलैंड में जून माह में पावो नुरमी खेलों के दौरान 85.97 मीटर का थ्रो फेंका। फिर सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग।
बन जाएगा रिकॉर्ड
नीरज चोपड़ा की उम्र 26 साल है। यदि वे स्वर्ण जीतते हैं तो, ओलंपिक में इतिहास लिख देंगे। वे ये खिताब बरकरार रखने वाले 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी होंगे।