न्यूजीलैंड में चल रहे टेस्ट मैच में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच लास्ट टेस्ट मैच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से पीछे छोड़ दिया। न्यूजीलैंड की इस जीत का फायदा टीम इंडिया को हुआ। इस टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई हो चुकी है। इस मैच को देखने वाले दर्शकों की सांसे उस वक्त थम गई जब मैच आखिरी ओवर तक पहुंच गया। आखिरी ओवर में पूर्व कप्तान कैन विलियमसन ने शानदार शतकीय पारी खेलकर हैरान कर दिया। टीम के बल्लेबाजों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए आखिर में टीम को जीत दिलाई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला 7 जून को
टीम इंडिया का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। इन दोनों के बीच 7 से 11 जून को लंदन के द ओवल मैदान में मैच खेला जाएगा। बता दे कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई है। हालांकि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की कमी खलने वाली है। पंत ऑस्ट्रेलिया के लिए हमेशा से ही आफत बनकर आए है।
ऐसे में भारतीय टीम इन दोनों प्लेयर्स को लेकर मंथन कर रही है। ये दोनों ही खिलाड़ी इंजरी के चलते फाइनल मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दोनों ने ही टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। ऋषभ पंत ने घायल होने से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 12 टेस्ट मैच खेलकर 43 की अधिक औसत से 868 रन बनाए थे।
आपको बता दे कि अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसके उद्घाटन में दोनों देशों के पीएम पहुंचे थे। रविवार को चौथे दिन का मैच खेला गया जिसमें भारत के पास 88 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3/0 रहा।