ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्वकप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। विश्व कप में खेले जाने वाले मैचों के लिए दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, धर्मशाला और पुणे का चुनाव किया गया है। चलिए देखते है उन स्टेडियमों की सूची-
वर्ल्ड कप के लिए शहर और स्टेडियम ..
(Cities and stadiums for World Cup)
वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए कुल 10 शहरों के स्टेडियम में चुनाव हुआ है। इनमें अहमदाबाद का 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम', बेंगलुरु का 'एम चिन्नास्वामी स्टेडियम', चेन्नई का 'एमए चिदम्बरम स्टेडियम', दिल्ली का 'अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम', धर्मशाला का 'हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम', लखनऊ का 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम', हैदराबाद का 'राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल', पुणे का 'महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम', कोलकाता का 'ईडन गार्डन्स' और मुंबई का 'वानखेड़े स्टेडियम' का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े: Pakistan Squad ODI World Cup 2023: वर्ल्डकप के लिए चुनी गई पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम
10 टीमों के बीच खेले जाने है कुल 48 मैच
टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें मेजबान भारत के साथ अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी शामिल है। वही श्रीलंका और नीदरलैंड विश्वकप क्वालीफायर से जगह बनाई है।