- 5 अक्टूबर से शुरु होगा ICC World Cup
- भारत के 12 शहरों में खेले जाएंगे मैच
- मैच खेलने भारत आएगी पाकिस्तान की टीम
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल 27 जून को जारी किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शेड्यूल की घोषणा करते हुए बताया था कि वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरु होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान को भारत में आना होगा। पाकिस्तान का भारत के साथ मैच हो या फिर किसी अन्य देश की टीम के साथ। लेकिन पाकिस्तान के भारत में कुल 9 मैच होंगे।
यह भी पढ़े – टल सकता है भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
पाकिस्तान टीम का पूरा शेड्यूल
6 अक्टूबर बनाम नीदरलैंड्स टीम, हैदराबाद
10 अक्टूबर बनाम श्रीलंका, हैदराबाद
14 अक्टूबर बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
5 नवंबर बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंबर बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
यह भी पढ़े – रोहित शर्मा की आलोचना पर बोले हरभजन सिंह कहा यह ठीक नहीं
भारत के इन शहरों में होंगे वर्ल्ड कप मैच
भारत के चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, मुंबई, अहमदाबाद,पुणे, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और धर्मशाला में मैच खेले जाएंगे। सबसे पहला मैच 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर 19 नवंबर को फाइनल होगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में होंगे।