जयपुर। Paris Paralympics 2024 में भारत के खिलाड़ी पदकों की बारिश कर रही हैं। पेरिस पैरालंपिक 2024 के 7वें दिन यानी 4 सितंबर (बुधवार) को भी भारतीय एथलीट जबरदस्त एक्शन में हैं। इसी के साथ ही अब भारतीय पैराएथलीट सचिन सरजेराव खिलारी ने धूम मचा दी है। सचिन ने मेन्स शॉट पुट (F46) में सिल्वर मेडल जीता है। वर्तमान पैरालंपिक में भारत को मिलने वाला यह 21वां पदक है। Paris Paralympics में भारत को अब 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं।
Paris Paralympics भाला फेक प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सचिन सरजेराव खिलारी ने अपने दूसरे प्रयास में 16.32 मीटर का थ्रो किया। हालांकि, गोल्ड मेडल कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने जीता है जिसनका बेस्ट थ्रो 16.38 मीटर रहा। जबकि, क्रोएशिया के बाकोविक लुका (16.27 मीटर ) भला फेंक कर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसमें भारत के ही मोहम्मद यासर 8वें और रोहित कुमार 9वें नंबर पर रहे। 34 वर्षीय सचिन खिलारी महाराष्ट्र के सांगली जिले से आते हैं। उनके साथ ही 9 साल की उम्र में साइकिल दुर्घटना हो गई थी जिसमें वो घायल हो गए थे। इस कारण उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। उन्होंने इसके बावजूद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति अपने जुनून बरकरार रखा। उन्होंने शुरूआत में भाला फेंकना शुरू किया लेकिन कंधे की चोट के बाद शॉट पुट चुना जो उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ।
यह भी पढ़ें : PAK vs BAN : पिछले 2 साल में 10 टेस्ट हार चुका है पाकिस्तान, देखें ये शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत में पैरालंपिक गेम्स (Paris Paralympics) में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे उस दौरान कुल 19 मेडल्स के साथ यह भारत का पैरालंपिक गेम्स में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा था। पैरा एथलीट मुरलीकांत पेटकर ने पैरालंपिक गेम्स में 1972 में भारत को पहला मेडल दिलाया था। आपको बता दें कि मुरलीकांत पेटकर वो ही खिलाड़ी हैं, जिनकी जिंदगी पर हाल में ‘चंदू चैम्पियन’ फिल्म भी आई थी।
1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)
9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL3)
10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4)
13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन
14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग)
15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)
16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m (T20)
17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)
18. शरद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)
19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)
20. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)
21. सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट (F46)
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…