Quinton de Kock ODI Retirement: दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज और विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने कल गुरूवार (16 नवंबर) को वनडे विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमी-फाइनल के रूप में अपने इंटरनेशनल करियर का अंतिम वनडे खेला। वनडे रिटायमेंट की घोषणा क्विंटन डी कॉक ने विश्वकप शरू होने सेपहले ही कर दी थी। वह South Africa के लिए टी-20 खेलना जारी रखेंगे।
Quinton de Kock ने टेस्ट क्रिकेट से काफी पहले ही रिटायरमेंट ले लिया था। लेकिन वनडे क्रिकेट से उनकी विदाई दुःखद रही। उनकी टीम को World Cup Semi-Final में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ क्विंटन डी कॉक की विदाई हुई और दक्षिण अफ्रीका पर चोकर्स का ठप्पा जस का तस बना रहा। अफ्रीकन टीम के पास इस टूर्नामेंट में चोकर्स का ठप्पा हटाने का अच्छा मौका था, लेकिन सेमीफाइनल में टीम फेल साबित हुई।
वनडे रिटायरमेंट के साथ-साथ Quinton de Kock ने विश्व कप में एक बड़ा World Record बना दिया। उन्होंने 10 मुकाबलों में 3 शतकों की मदद से 594 रन बनाये। इसी के साथ वह दक्षिण अफ्रीका के लिए मौजूदा विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने विकेट कीपिंग में कुल 20 शिकार किए। इसी के साथ वह वनडे वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 20 शिकार करने वाले दुनिया के पहले विकेट कीपर बन गए।
वनडे इंटरनेशनल करियर में क्विंटन डी कॉक ने 155 मैचों में 45.74 की शानदार औसत के साथ 6770 रन जोड़े। उनका सबसे बड़ा स्कोर 178 रनों का रहा। इस दौरान उनके वनडे में 51 अर्धशतक और 21 शतक शामिल रहे। वह साउथ अफ्रीका के सर्वकालिक बेस्ट विकेट कीपरों में से एक हैं।
यह भी पढ़े: World Cup सेमी-फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को धोया, शमी का विराट प्रदर्शन
Kirodi Lal Meena By Election: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।…
Rajasthan By Election 2024:राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चारों तरफ रंग चढ़ चुका है। सारे…
Vasundhara Raje News : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव को लेकर…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है,…
Top 20 Big News : देश- दुनिया की ताजा खबरों के लिए मॉर्निंग न्यूज इंडिया की…