ICC Cricket World Cup Final में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी. इसी बीच Team India के कप्तान Rohit Sharma के कोच ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. रोहित शर्मा के क्रिकेट के गुरु दिनेश लाड ने बताया है कि कौनसी टीम ICC Cricket World Cup Final जीतेगी.
रोहित के बचपन के कोच हैं दिनेश लाड
दिनेश लाड Team India के कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के क्रिकेट कोच हैं. अपने चेले Rohit Sharma और रविवार को होने वाले ICC Cricket World Cup Final को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. दिनेश ने विजेता बनने वाली टीम का ऐलान कर दिया है.
सेल्फलेस क्रिकेट खेल रहे हैं Rohit Sharma
रोहित शर्मा को क्रिकेट के गुर सीखाने वाले दिनेश लाड ने उनकी जमकर सराहनी की है. दिनेश ने रोहित को लेकर कहा है कि वे इस विश्वकप में सेल्फलेस क्रिकेट खेल रहे हैं. रोहित अपने बारे में न सोचकर टीम हित में बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित के जाने के बाद जो भी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आते हैं उनको खेलने का ज्यादा मौका दे रहे हैं.
Team India बनेगी चैंपियन
Rohit Sharma के क्रिकेट कोच दिनेश लाड ने खुलासा करते हुए कहा है कि, ICC Cricket World Cup 2023 की ट्रॉफी Team India ही उठाएगी. उनका कहना है कि टीम इंडिया जिस तरह परफॉर्म कर रही है, उससे यही लगता है कि आज का फाइनल मैच जीतेगी.
Virat Kohli को भी जमकर सराहा
दिनेश लाड ने सुपरस्टार बल्लेबाज Virat Kohli की भी जमकर सराहनी की है. हाल ही में विराट ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है. उनके इस विराट कारनामे की दुनियाभर में तारीफ़ हुई. वहीं दिनेश लाड ने कहा कि जिस तरह 50 सेंचुरी पूरी कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड को तोड़ा है, इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है.