टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज तो बड़ी आसानी से जीत ली है। लेकिन इस सीरीज में भारतीय कप्तान का कोई बड़ा योगदान नहीं दिखा और इसके कारण टीम इंडिया के परेशानी बढ़ गई है। इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2—0 से बढ़त बना ली है। लेकिन रोहित शर्मा की टीम में तो वापसी हुई लेकिन उनकी लय वापस नहीं आई और फैन्स को दूसरे मैच भी बड़ी निराशा हुई।
यह भी पढ़ें: Indian Army Day : भारत के सामने कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान, देखें आर्मी की ताकत
रोहित का खाता भी नहीं खुला
इस सीरीज में सभी किक्रेट प्रेमियों को उनकी धमाकेदार पारी खेलने का इंतजार था जो लंबा होता जा रहा है। क्योंकि दोनों मैचों में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। सीरीज में अब तक उनका खाता भी नहीं खुला है और इसके कारण चयनकर्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। पहले मुकाबले में एक गेंद खेलकर रनआउट हो गए थे, वहीं दूसरे टी20 मैच में रोहित पहली ही गेंद पर आउट हो गए। यानी रोहित ने दोनों टी20 मैच को मिलाकर केवल दो गेंद खेली है और एक भी रन उनके खाते में नहीं है।
यह भी पढ़ें: जानिए कितनी मजबूत हैं चीनी सेना, किन खतरनाक हथियारों पर इतरा रहा ड्रैगन
12वीं बार शुन्य पर हुए आउट
रोहित शर्मा हिटमेन के नाम से जाने जाते है लेकिन अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग सबसे ज्यादा 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं और वह पहले नंबर पर हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शुन्य पर आउट हुए खिलाड़ी
पहले नंबर पर पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) – 13
दूसरे नंबर पर केविन इराकोज (रवांडा) – 12
दूसरे नंबर पर ओ'ब्रायन (आयरलैंड) – 12
दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (भारत)- 12
चौथे नंबर पर डैनियल एनेफी (घाना)- 11
टी20 में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा 12 बार शुन्य पर आउट हुए
यह भी पढ़ें: रफीक खान ने बालमुकुंदाचार्य को दिया ये बड़ा चेलेंज और लगाये गंभीर आरोप
वर्ल्ड कप में रोहित न बन जाए बोझ
रोहित शर्मा के पास तीसरे टी20 मुकाबले में बल्ले से कुछ करके दिखाना होगा जो 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। अबर रोहित बड़ी पारी खेलकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के आधार पर टी20 विश्व कप के लिए टीम का चयन नहीं होगा और आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के आधार पर ही वर्ल्ड कप टीम का चुनाव होगा। अगर रोहित का बल्ला नहीं चलता है तो विश्व कप में वह भारतीय टीम के लिए बोझ बन जाएंगे।