Samit Dravid India U19 Squad : टीम इंडिया में ‘दीवार’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाजों में शुमार है। उन्होंने अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाया है। राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid India U19 Squad) की भी टीम इंडिया में एंट्री हो गई है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम सितंबर और अक्टूबर में भारत दौरे पर आयेगी, जहां वह एक मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को दोनों टीमों का एलान कर दिया। इसमें समित द्रविड़ को भी जगह मिली है। समित द्रविड़ (Samit Dravid India U19 Squad) को वनडे और चार दिवसीय मैचों के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 31 अगस्त (शनिवार) को अंडर-19 टीम की घोषणा की।वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का अनाउंसमेंट किया गया है, जिसमें मोहम्मद अमन को कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, चार दिवसीय मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है, जिसकी कप्तानी मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन को सौपी गई है। समित द्रविड़ को इन दोनों टीमों में स्थान मिला है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर से बारिश शुरू, Bisalpur Dam का जलस्तर 314.47 RL मीटर हुआ
(Samit Dravid India U19 Squad) भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी, जो पुडुचेरी में आयोजित की जाएगी। ये वनडे मैच 21, 23, और 26 सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद, दोनों टीमें दो चार दिवसीय मैच भी खेलेंगी। पहला चार दिवसीय मैच 30 सितंबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा चार दिवसीय मैच 7 अक्टूबर से खेला जाएगा। बता दें कि समित पहली बार अंडर-19 लेवल पर भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे मुकाबले पुडुचेरी में खेले जाएगें, वहीं दोनों चार दिवसीय मुकाबले चेन्नई में होने हैं।
(Samit Dravid India U19 Squad) एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया की अंडर-19 टीम: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़ , युद्धज गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान।
(Samit Dravid India U19 Squad) चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया की अंडर-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्य पंड्या, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़ , अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Lawrence Bishnoi News : जोधपुर। साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को एक बड़ी जिम्मेदारी…
Deoli-Uniyara by-election : देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है,…
Deoli-Uniyara by-election : देवली। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं…
जयपुर। Top 10 News : मॉर्निंग न्यूज हाजिर है 1 नवंबर 2024 की टॉप 10…
जयपुर। Diwali Wishes : दिवाली का त्योंहार भारत समेत दुनिया के कई देशों में बड़ी…
जयपुर। Lawrence Bishnoi News : इस समय लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा नाम है जो हर…