T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 29 जून तक खेला जाएगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट में यह पहली बार होगा जब 16 टीमें एक साथ खेलती हुई नजर आने वाली है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, नेपाल, हांगकांग, नीदरलैंड, आयरलैंड, अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी जैसे देशों की क्रिकेट टीमें भी T20 World Cup में दमखम दिखाएंगी।
प्रत्येक दो साल में आयोजित होने वाले आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के 2024 संस्करण में Team India की शुरुआत 5 June को होगी। भारतीय टीम अपने सफर की शरुआत आयरलैंड के खिलाफ शाम 8 बजे होने वाले मुकाबले से करेगी। इसके बाद 9 June को भारत की भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान से होगी, जिसके लिए अभी से दर्शक टकटकी लगाए बैठे हैं। भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच दोनों देशों के प्रशंसकों के लिए Trophy जीतने के बराबर हैं।
यह तय तो बाद में होगा कि इस बार T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी कौनसी टीम उठाएगी। लेकिन इस बीच जो चौकाने वाली खबर आ रही है, वो ये हैं कि T20 World Cup के बाद Team India में बड़े बदलाव की तैयारी की जा चुकी है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, ODI World Cup 2023 में टीम को Final में पहुंचाने वाले Rohit Sharma न सिर्फ कप्तानी से बल्कि बतौर खिलाड़ी भी टी-20 विश्वकप के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को छोड़ने वाले है।
यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024 के लिए Team India का ऐलान, संजू सैमसन बने उपकप्तान!
रोहित शर्मा फिलहाल भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के नियमित कप्तान हैं। लेकिन टी-20 विश्वकप के बाद Indian Cricket Team में बड़े बदलाव होने जा हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक IPL 2024 में लगातार अपनी कप्तानी से प्रभावित करने वाले Rajasthan Royals के कप्तान Sanju Samson को T20 फॉर्मेट में Team India की कमान दी जा सकती है। क्रिकेट समीक्षकों को संजू में पूर्व कप्तान Mahendra Singh Dhoni की झलक दिखाई देती हैं।
यह भी पढ़े: T20 World Cup नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! वजह है बेहद चौंकाने वाली
IPL 2024 से पहले तक ऑलराउंडर Hardik Pandya को ही भारत के अगले टी20 कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन वह बीते एक साल से बतौर प्लेयर बल्ले-गेंद से प्रभावी प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पा रहे है। वहीं, दूसरी तरफ अपने उग्र स्वभाव और फीकी कप्तानी को लेकर आलोचकों के निशाने पर है। ये सब चीजें न सिर्फ हार्दिक पंड्या के कप्तानी की दावेदारी पर बल्कि बतौर प्लेयर भी उनकी Team India में जगह को खतरे में डाल चुकी है।
Naresh Meena News : राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से थप्पड़ कांड से चर्चा में…
Indra Meena News : कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा अपने क्षेत्र में हमेशा लोगों की मदद…
Maha Kumbh 2025 : इसबार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है,…
Naresh Meena News : टोंक। राजस्थान में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने…
Youth Congress Protest: शहीद स्मारक पर आज यूथ कांग्रेस ने आज जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे कई लाेगों को…