Satta Bazar On T20 World Cup: टी20 विश्व कप में लगातार बड़े उलटफेर होने से सभी लोग हैरान है और अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर सेमीफाइलन में एंट्री कर ली है। इस जीत के बाद अफगानिस्तान का सेमीफाइनल तके साउथ अफ्रीका से 27 जून को टक्कर होगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो वह टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 115 रन बनाए और इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 18.5 ओवर में 105 रन पर ढ़ेर हो गई।
सेमीफाइनल की तस्वीर साफ
सुपर-8 स्टेज के आखिरी मुकाबले समाप्त होने के साथ ही सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई है। भारत और इंग्लैंड की बीच तो दूसरा मैच अफागिनस्तान और अफ्रीका के मध्य होगा। इस बार भारत और इंग्लैंड के विश्व कप जीतने के आसार ज्यादा नजर आ रहे है।
मदन दिलावर के बयान से मचा कोहराम, आदिवासी समाज ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
सट्टा बाजार का दावा
सट्टा बाजार ने सुपर-8 स्टेज में बड़ा उलटफेर होने की भविष्यवाणी बहुत पहले कर दी थी। इस बार सट्टा बाजार में भारत की जीत का दावा किया जा रहा है लेकिन अभी भारत को इस खिताब को पाने के लिए दो मैच जीतने होंगे।
भारतः रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।