Satta Bazar On T20 World Cup: आज रात 8 बजे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया ने 2007 में इस टूर्नामेंट को जीता था और वहीं साउथ अफ्रीका ने आज तक एक भी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस विश्व कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और दोनों टीमों ने एक भी मैच नहीं गंवाया है।
फाइनल का गणित
दोनों टीमों ने लगातार सभी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। भारत ने पहले ही टूर्नामेंट का खिताब जीता है अफ्रीकी टीम पहली बार इसके जीतने के करीब है। टीम इंडिया 2014 में रनर अप रही है और तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। आज का मैच जो भी टीम जीतती है वह चैंपियन बन जाएगी।
17 साल बाद टीम इंडिया रचेगी नया इतिहास, सट्टा बाजार का दावा
भारत का पलड़ा भारी
भारत टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला देश है और टीम का जीत प्रतिशत 69% है। वहीं बात करें साउथ अफ्रीका ने भी टी-20 वर्ल्ड कप में 15 ही मैच हारे हैं और जीत प्रतिशत 67% है।
दोनों ही टीमें अजेय हैं
इस बार वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमें अजेय हैं। भारत ने 7 और अफ्रीका ने 8 मैच जीते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में कभी भी अजेय टीम चैंपियन नहीं बनी है आज आज दोनों में से कोई भी टीम जीत जाती है तो यह रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।
टी-20 इंटरनेशनल में भी भारत का पलड़ा भारी
टी-20 इंटरनेशनल में भारत हमेशा हावी रहा है और दोनों के बीच 26 मैच खेले गए। भारत ने 14 और साउथ अफ्रीका ने 11 जीते। इसी वजह से उसके जीत के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज खेली गई, जो 1-1 से ड्रॉ रही थी।
रोहित ने विश्व कप में रच दिया नया इतिहास, बाबर, धोनी और कोहली के रिकॉर्ड टूटे
सट्टा बाजार ने चेताया
इस मैच को लेकर सट्टा बाजार ने चेताया है कि अगर भारत को यह मैच जीतना होगा तो विराट को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि इस विश्व कप में विराट का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है और इसके कारण टीम इंडिया कई बार संकट में फंसी है।