Satta Bazar On T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-8 में आज सेंट लूसिया में आज रात 8 बजे में दुनिया की टॉप-2 टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग होगी। इस मुकाबले पर ग्रुप-1 की सभी टीमों की नजरें टिकी हैं, क्योंकि इस मैच की हार जीत से अफगानिस्तान टीम का भविष्य तय होगा। आज के मैच से भारत के 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में अपने ही घर में मिली हार का बदला लेना का प्रयास करेगा। अगर आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया हार जाती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल भरा हो सकता है।
सुपर 8ः भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
स्टेडियमः डैरेन सैमी स्टेडियम, सेंट लूसिया
समयः 24 जून, टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM
कंगारू टीम का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था जिसमें भारती को जीत मिली थी। लेकिन अब तक 22 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए, 12 में पहले बैटिंग और 10 में चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। आज के मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम को फायदा मिलेगा लेकिन ऐसा हर मैच में संभव नहीं है। भारत ने बांग्लादेश को हराकर इस बात को गलत साबित किया है।
सट्टेबाजों ने भारत को बनाया T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया देगा टक्कर
भारत टॉप पर रहेगा
भारत 4 अंक के साथ ग्रुप-1 के टेबल में टॉप पर है और आज का मैच जीतकर वह अपना स्थान बरकरार रखेगा। इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में टिकेट पक्का हो जाएगा और उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा। ऑस्ट्रेलिया का सफर खत्म नहीं होगा उसको अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले का इंतजार करना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया हारता है तो अफगानिस्तान अपना आखिरी मुकाबला जीत जाता है तो कंगारू टीम बाहर हो जाएगी। अगर वह जीत भी जाती है तो उसे बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मुकाबले के परिणाम का इंतजार करना होगा।
पैट कमिंस की खतरनाक गेंदबाजी
पैट कमिंस दो मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी कर दो हैट्रिक अपने नाम कर चुके है। वह टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने है और भारतीय बल्लेबाज को सावधान रहना होगा। आज के मैच को लेकर कंगारू टीम पर खतरनाक दबाव होगा और वह इस मैच को फाइनल मैच की तरह खेलेगी।
सट्टा बाजार का दावा
सट्टा बाजार में भारतीय टीम की जीत का दावा किया है लेकिन जीत आसानी से नहीं मिलेगी और कंगारू टीम अच्छी टक्कर देगी। क्योंकि भारतीय टीम का भाव बहुत कम है और ऐसा होने का मतलब भारत की जीत के आसार ज्यादा है।
Phalodi Satta Bazar: सुपर-8 को लेकर सट्टा बाजार की बड़ी भविष्यवाणी, होगा बड़ा उलटफेर
भारतः रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।