IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL के नए सीजन की शुरुआत में अभी करीब पांच माह का समय शेष है लेकिन इससे पहले ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है. IPL 2024 की नीलामी से ठीक पहले कई खिलाड़ियों की अदला बदली हुई है. गुजरात टाइटंस के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या की घर वापसी हो गई है.
हार्दिक पांड्या वापस से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में आ गए हैं. वे गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. हालांकि इस खबर के आने के बाद सवाल उठने लगे कि अब गुजरात टाइटंस की कप्तानी कौन करेगा ? इस सवाल का जवाब भी मिल गया है. टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस की कमान दे दी गई है.
गुजरात टाइटंस ने किया कंफर्म
शुभमन गिल हार्दिक के जाने के बाद गुजरात के कप्तान बन चुके हैं. इस खबर की आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी हैं. गुजरात टाइटंस ने अपने एक्स एकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ''कप्तान गिल''. वहीं एक छोटे से वीडियो में शुभमन गिल भी नजर आ रहे हैं.
GT के क्रिकेट निदेशक ने गिल को सराहा
शुभमन गिल की तारीफ़ में गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि, ''शुभमन गिल ने पिछले दो वर्षों में खेल के उच्चतम स्तर काफी प्रगति की है. हमने उन्हें न केवल एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि क्रिकेट में एक लीडर के रूप में भी परिपक्व होते देखा है. मैदान पर उनके योगदान ने गुजरात टाइटन्स को एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने में मदद की है. उनकी परिपक्वता और स्किल ऑन-फील्ड प्रदर्शन में स्पष्ट तौर पर दिखता है. हम उन्हें कप्तान बनाने को लेकर उत्साहित हैं''.
IPL 2023 में ऐसा रहा था गिल का प्रदर्शन
IPL 2023 में गिल का बल्ला खूब गरजा था. उन्होंने इस सीजन में 17 मैच खेले थे. इस स्टार बल्लेबाज के बल्ले से 59 के औसत से 890 रन निकले थे. वे इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनके ही पास इस सीजन की ऑरेंज कैप भी थी.