T20 World Cup LIVE Score 2024: टी वर्ल्ड कप 2024 के शुरूआती मैच में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर नया इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए और अमेरिका ने भी इतने रन बनाकर मैच को सुपर ओवर तक ले गए। सुपर ओवर में अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान के मो. आमिर ने 3 वाइड फेंक कर 18 रन दे दिए और पाकिस्तान इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका।
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की इस हार को सभी फैन्स ताउम्र याद रखेंगे। इस मैच में एक खिलाड़ी सुर्खियों में रहा, नाम है नीतीश कुमार जिसने 14 रन बनाए और पाकिस्तान की हार सुनिश्चित कर दी। इस खिलाड़ी ने मैच की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाने का काम किया।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली के लिए बोल दी ये बात, सभी रह गए दंग
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 159/7 का स्कोर बनाया और वहीं रनचेज करते हुए USA की टीम भी 159/3 का स्कोर ही बना सकी। कप्तान मोनांक पटेल ने 50 रन बनाए और नीतीश कुमार (14 नाबाद) रन बनाकर पूरा मैच ही पलट दिया। अगर नीतीश चौका नहीं लगाते तो पाकिस्तान मैच को जीत जाती। ऐसे में नीतीश अमेरिका की टीम के बड़े तुरुप का इक्का साबित हुए है।
सुपर ओवर में 19 रन का टारगेट
सुपर ओवर में अमेरिका के एरोन जोन्स और हरमीत सिंह शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने मोहम्मद आमिर के ओवर में 18 रन बनाए और 19 रन का टारगेट दिया। सुपर ओवर अमेरिका के गेंदबाज सौरव ने इफ्तिखार अहमद को नितिश कुमार के हाथों कैच कराया। पाकिस्तान 13 रन ही बना पाया और 5 रन से मुकाबला हार गया।
प्लेइंग इलेवन
अमेरिका: मोनांक पटेल, स्टीवन टेलर, एरोन जोन्स, एंड्रीस गौस, नितिश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्राल्वाकर और अली खान।
पाकिस्तान : बाबर आजम , मोहम्मद रिजवान, उस्मान खाान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस राउफ।
T20 World Cup में पत्नी की बेवफाई का बदला लेंगे हार्दिक, पहले मैच में दिखा कहर
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।