दुबई। क्रिकेट इतिहास में वनडे क्रिकेट वल्र्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। क्रिकेट वल्र्ड कप का टाइम टेबल भी सामने आ गया है। वल्र्ड कप के मुकाबले भारत के 12 शहरों में होंगे। वहीं क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवम्बर को होगा। वल्र्ड कप की शुरूआत 5 अक्टूबर 2023 को होगी। प्रत्येक चार साल में ओयाजित होने वाला ने मेगा वल्र्ड कप 46 दिन चलेगा और इस बार 10 मजबूत दावेदात टीमों के मध्य खेला जाने वाला है।
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो ने एक रिपोर्ट में वल्र्ड कप के आयोजन की तारीखें और वेन्यू की जानकारी दी है, हालांकि दुनिया में क्रिकेट संचालित करने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अधिकृत रूप से किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है।
पहली बार वल्र्ड कप की फुल मेजबानी
भारत पहली बार पूरे वल्र्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले, भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।
10 टीमें ले रही हैं हिस्सा
टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। इस बार वल्र्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी।
मिशन वल्र्ड कप पर टीम इंडिया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली है। टीम ने वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। अब भारतीय टीम मिशन वनडे वल्र्ड कप पर है। जो अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर ही खेला जाना है। टीम इंडिया ने आखिरी आखिरी वल्र्ड कप भी अपनी सरजमीं पर ही जीता था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अपनी तैयारी भी पुख्ता रखनी होगी, क्योंकि भारतीय फैंस की उम्मीदें उस इतिहास को दोहराते देखने की होंगी। इस स्टोरी में आप भारतीय टीम के मिशन वल्र्ड कप का रोड़मैप जानेंगे। साथ ही जानेंगे कि इस मिशन में टीम इंडिया को किन-किन चुनौतियों से पार पाना होगा और हमारे हथियार क्या होंगे।