नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम के वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर भी खतरा मंडरा रहा है। भारत को अब डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में चौथा टेस्ट जीतना जरूरी है। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हर हथकंडा अपनाना चाहेंगे।
अहमदाबाद की बात करें तो यहां ऑस्ट्रेलिया के लिए जीतना आसान नहीं होगा। क्योंकि टीम इंडिया के पास एक ऐसा ट्रंप कार्ड है, जो अकेले ही कंगारुओं पर भारी पड़ सकता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के आंकड़े देख कंगारुओं के खेमे में खलबली मच सकती है। बता दें कि अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों टेस्ट खेले हैं। उन्होंने अभी तक बल्ले से कमाल दिखाया है, लेकिन गेंद से कुछ खास नहीं कर सके हैं। लेकिन, उनके आंकड़े बताते हैं कि वह अहमदाबाद में गेंद से भी धमाल मचा सकते हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने 2 मैचों में ही 20 विकेट चटकाए हैं।
अहमदाबाद में बेमिसाल अक्षर : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अक्षर पटेल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने यहां 2 मैच में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। 2021 में इंग्लैंड टीम जब भारत दौरे पर आई थी, तब सीरीज के चार में से दो मुकाबले अहमदाबाद में खेले गए थे। अक्षर उस दौरान अकेले ही कंगारुओं पर भारी पड़े थे। उन्होंने सीरीज के तीसरे टेस्ट में 11 और चौथे मैच में 9 विकेट चटकाए थे।