World Cup Final में PM Modi की मौजूदगी के साथ ही दुनिया देखेगी इंडियर Airforce का कमाल दुनिया के देखने लायक है। जी हां, कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व कप फाइनल में मौजूद रहेंगे और इस दौरान भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण विमान अपना कमाल दिखाएंगे, जिन्हें देख दुनिया हैरान रह जाएगी। गुजरात स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
IAF के सूर्य किरण विमान दिखाएंगे कमाल
World Cup Final 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। यह फाइनल मैच यादगार रहने वाला है। मैच से पहले एयरफोर्स के सूर्य किरण विमान हवा में करतब दिखाने जा रहे हैं जो कमाल का होगा। इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच से पहले ‘एयर शो’ पेश कर रही है।
9 विमान दिखाएंगे World Cup Final में करतब
भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में 9 विमान शामिल हैं। ये विमान ही अपना करतब दिखाएंगे। यह टीम मोटेरा इलाके के फाइनल ये पहले 10 मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी। आपको बता दें कि भारत न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंच चुका है। अब फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है।
कलाबाजी के लिए मशहूर है सूर्य किरण
आपको बता दें कि World Cup Final में कमाल दिखाने वाली सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का गठन साल 1996 में किया गया था। सूर्य किरण इंडियन एयरफोर्स के के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है। सूर्य किरण एरोबैटिक टीम अपने हैरतअंगेज करतबों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।
यह भी पढ़े: Quinton de Kock ने खेला SA के लिए आखिरी वनडे, एक नजर उनके करियर पर