World Cup Final Match Date 19 नवंबर 2023 है इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच भिडंत हो रही है। एक और जहां भारतीय टीम की बल्लेबाजी उसकी बड़ी ताकत रही है, वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पास भी 5 ऐसे लेफ्ट हैंड खिलाड़ी हैं जो धांसू हैं। लेकिन मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज उनकी धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में यह वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबला जबरदस्त रहने वाला है।
भारतीय स्पिनर दिखाएंगे कमाल
World Cup Final में इंडिया क्रिकेट टीम के पास के सबसे बेहतरीन बॉलर हैं। जसप्रीत बुमराह से लेकर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी लाजवाब है। पाकिस्तान के पूर्व तेज शोएब अख्तर के अनुसार इंडिया रूथलेस साइट हो गई है। अब अपने फास्ट बोलर्स को सेलिब्रेट करें। मैं शमी के लिए बहुत खुश हूं।
ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ाएंगे ये आंकड़े
5 बार की World Cup Final विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाज खास रणनीति बनाकर उतरेंगे। क्योंकि कंगारूओं के दोनों ओपनर ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर लेफ्ट हैंडर्स हैं। उनके अलावा लोअर ऑर्डर में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी लेफ्टी हैं। लेकिन भारतीय बॉलर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज बांए हाथ के खिलाड़ियों के खिलाफ बेहतरीन बॉलिंग करते हैं।
लेफ्ट हैंडर्स बल्लेबाजों के खिलाफ शमी
मोहम्मद शमी बाएं हाथ के खिलाड़ियों के खिलाफ हर 22 रन पर एक विकेट लेते हैं। उन्होंने अपने करियर के 30% लेफ्ट हैंडर्स के ही लिए हैं। इस विश्व कप में वो 8 लेफ्टी बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि वो 4 ही रन और 7 बॉल के अंदर ही एक बांए हाथ के खिलाड़ी को पवेलियन भेज रहे हैं।
लेफ्ट हैंडर्स बैटर्स के खिलाफ सिराज
मोहम्मद सिराज हर 21 रन देने में 1 बांय हाथ के बेट्समैन को आउट कर देते हैं। अपने वनडे करियर के 35% विकेट लेफ्ट हैंडर्स के ही लिए हैं। वर्ल्ड कप में भी उन्होंने आधे विकेट लेफ्टी बैटर्स के ही लिए है। लेफ्टी के खिलाफ सिराज टूर्नामेंट में हर 18 रन पर विकेट लेते हैं। दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह पावरप्ले ओवर में विकेट निकालने के साथ ही बल्लेबाजों को उनके सामने एक-एक रन बनाने के लिए काफी सोचना पड़ता है।
जसप्रीत बुमराह का नहीं कोई तोड़
जसप्रीत बुमराह पावरप्ले ओवर में जबरदस्त विकेट निकाल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए लीग मुकाबले में बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर 3.50 की इकॉनमी के साथ 2 विकेट चटकाए थे। उन्होंने मिशेल मार्श और पैट कमिंस जैसे बेट्समैन को आउट किया था।