Balmukund Acharya Hijab Controversy : राजधानी जयपुर से हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने हिजाब को लेकर जो बयान दिया था उसको लेकर अब विधानसभा में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों मुस्लिम छात्रों ने छात्राओं ने अपने परजिनों के साथ सुभाष चौक थाने पर पहुंचकर बालमुकंद आचार्य के खिलाफ प्रदर्शन करते जल्द एक्शन की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः Balmukund Acharya खाएंगे जेल की हवा, हिजाब को लेकर छात्राओं ने किया थाने के घेराव!
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों मुस्लिम छात्रों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए कहा है कि शिक्षा के मंदिर में हिंदू-मुसलमान करना किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुस्लिम छात्राएं बीजेपी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रही है।
सरकारी स्कूल में लगाए थे हिजाब के नारे
गंगापुल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रों का आरोप है कि विधायक बालमुकुंद आचार्य को अतिथि के रूप में बुलाया गया था। लेकिन इस दौरान विधायक ने धार्मिक नारे लगवाए गए और इसके बाद छात्रों ने कहा शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की राजनीति होगी तो कैसे चलेगा।
एफआई दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
छात्रों के साथ परिजन भी प्रदर्शन कर रहे हैं और मामले आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। प्रशासन द्वारा समझाने की कोशिश की जा रही है लेकिन प्रदर्शनकारी छात्राएं एफआई दर्ज करने की मांग को लेकर अड़ी हुई है। छात्राएं बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बाबा माफी मांगेगा का नारा भी लगा रही है।
यह भी पढ़ेंःJaipur E Rickshaw Price Showroom: जयपुर में यहां सें खरीदें ई-रिक्शा, रोज कमांए 1000-1500 रूपये
विधानसभा में उठाया हिजाब का मुद्दा
रफीक खान ने बालमुकुंद आचार्य के मामले को लेकर विधानसभा में हिजाब का मुद्दा उठाया है। दोनों ही नेता कई दिनों से एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे है और इसी वजह से इस पर राजनीति होना भी शुरू हो गया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर अभी तक कोई जानकार नहीं दी है।