chaksu Bus Accident: दूदू-दौसा हाईवे पर ग्रामीण परिवहन बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत होने के साथ 22 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए 9 लोगों को जयपुर रैफर कर दिया है। चाकसू तहसील के कादेड़ा गांव में यह हादसा हुआ है और बस पलटने के बाद आसपास के लोग भागकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। घायलों को चाकसू उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Crime: नौकरी के नाम पर सभापति और आयुक्त ने लूटी 30 महिलाओं की अस्मत
एक बच्ची की मौत
चाकसू थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में 3 माह की बच्ची की मौत मौके पर हुई है। (chaksu Bus Accident) अन्य 22 लोगों को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था। हादसे की सूचना पर स्थानिय लोगों की भीड़ जमा हो गई। अधिकांश घायल चाकसू क्षेत्र के होने के कारण अस्पताल पहुंच कर उनका हालचाल जा रहे हैं।
विधायक रामावतार बैरवा अस्पताल पहुंचे
घटना के जानकारी मिलते ही स्थानिय विधायक रामावतार बैरवा भी उपजिला अस्पताल पहुंचे और(chaksu Bus Accident) घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। विधायक ने घायलों को उचित इलाज करवाने की बात कही है और घटना के कारणों की जांच का आदेश भी दिया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Crime: बहन बेटियों को छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर चलेगा CM भजनलाल का बुलडोजर
स्टेट हाईवे की खराब हालात
घटना के बाद लोगों का कहना है कि स्टेट हाईवे जगह-जगह से टूट गया है और(chaksu Bus Accident) इसके कारण यह हादसा हुआ हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों और डॉक्टर के मुताबिक ड्राइवर के नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।