जयपुर। Ganesh Ji Trunk Direction : गणेश चतुर्थी इस साल आज 7 सितंबर को देश और दुनिया में बड़ी धूम धाम से मनाई जा रही है। प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी को कई तरह के अलग—अलग रूपों, अलग—अलग सवरी के अनुसार पूजा जाता है जिनके कई मानये हैं। पुराणों के अनुसार गणेशजी का प्रत्येक युग में एक अवतार हुआ है और हर अवतार के 8 स्वरूप हैं। इतना ही नहीं बल्कि भगवान गणेशजी की अलग—अलग सूंड (Ganesh Ji Trunk Direction) वाली प्रतिमाओं की पूजा भी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि गणेशजी की अलग—अलग दिशाओं में सूंड वाली प्रतिमाओं के क्या मायने हैं।
दांयी सूंड के गणेशजी पिंगला नाड़ी से जुड़े हैं जो पौरुष ऊर्जा का प्रतीक है। ऐसे गणेशजी (Ganesh Ji Trunk Direction) को दक्षिणामूर्ति भी कहा जाता है। ये सिध्दि और साधना के प्रतीक हैं इसलिए सिद्धि विनायक भी कहा जाता है। दक्षिणामूर्ति गणेश की पूजा सामाजिक बल बढ़ाने या किसी भी योग को सिद्ध करने की कामना करने वाले करते हैं।
यह भी पढ़ें : अद्भुत है ये गणेश मंदिर, हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी करते हैं पूजा, बप्पा करते हैं मुराद पूरी
बांयी ओर घूमी सूंड के गणेशजी इडा नाड़ी से जुड़कर शरीर के चंद्र प्रणाली पर असर करते हैं। ऐसे गणेशजी (Ganesh Ji Trunk Direction) स्त्री शक्ति के प्रतीक हैं। ज्यादातर घरों में गणेश जी की ऐसी ही मूर्ति होती है। ऐसे गणेशजी मानसिक शीतलता, सुख और आनंद के प्रतीक होते हैं।
सीधी सूंड के गणेशजी सुषुम्ना नाड़ी से जुड़े हैं जो ऊर्जाओं को संतुलित करने कोप्रतीक हैं। ऐसे गणेशजी (Ganesh Ji Trunk Direction) की पूजा संतुलन की कामना करने वाले करते हैं।
ऊपर की ओर उठी हुई सूंड (Ganesh Ji Trunk Direction) वाले गणेश अध्यात्म को जगाने वाले होते हैं जो कि उच्च कुंडलिनी शक्ति को जागृत करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-Ganesh Chaturthi 2024 : कब मनाई जायेगी गणेश चतुर्थी ? जानिए सही डेट और शुभ मुहूर्त
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…
Sanatan Hindu Unity : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 20 नवंबर से ''सनातन…
Kirodi Meena News : देवली-उनियारा सीट पर मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा…
Naresh Meena News : नरेश मीणा की रिहाई के लिए मीणा समाज और सर्व समाज…