High Security Number Plate : प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने भजनलाल सरकार (Bhajanlal Govt) के मंत्री और अफसरों पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (High Security Number Plate) के नाम पर राजस्थान में बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है।
पूर्व परिवहन मंत्री खाचरियावास ने लगाए आरोप
खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा है कि भजनलाल सरकार के मंत्रियों में आपस में झगड़ा शुरू हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि झगड़ा केवल कमीशन का है। डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री प्रमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) ने 9 महीने बाद एचएसआरपी नंबर प्लेट(High Security Number Plate) के नाम पर केंद्र सरकार के सियाम पोर्टल को ही गलत साबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, राजस्थान में 500 करोड़ के खर्च से बनेगी फिल्म सिटी
नंबर प्लेट के नाम से जनता को लूटा जा रहा है: खाचरियावास
राजस्थान और केंद्र सरकार में भ्रष्टाचार के पैसे को लेकर आपस में लड़ रही है। राज्य के परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा को निर्देश जारी करने चाहिए कि अब एचएसआरपी नंबर प्लेट के नाम पर राजस्थान के किसी व्यक्ति को लूटा नहीं जायेगा। अगर किसी व्यक्ति की इच्छा हो तो एचएसआरपी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगाएं और किसी की इच्छा नहीं हो तो नहीं लगाएं। (Pratap Singh Khachariyawas) खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान हर दुकान और थड़ी को नंबर प्लेट बनाने का अधिकार दिया गया था। ऐसे अधिकार वर्तमान में भी प्रदान किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के इस खेल में आम जनता परेशान हो रही है। जनता का पैसा, वाहन जनता का, नंबर प्लेट जनता की और कमीशन का झगड़े में नेता, ठेकेदार, अधिकारी और वाहन निर्माता शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।