जयपुर। Rain in Jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत पूरे राज्य में झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिंकसिटी में बुधवार देर रात शुरू हुई बारिश गुरूवार सुबह तक जारी रही जिससें शहर के कई इलाकों में पानी हर भर गया। शहर में इतनी तेज बारिश हुई की कई इलाकों में हालात खराब हो चुके हैं जिनका जायजा लेने खुद जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित पहुंचे और अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से राहत कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।
जामड़ोली में सड़क धंसने से स्कूल बस व पिकअप गड्ढे में गिरी
जयपुर के जामड़ेली इलाके में हुई तेज बारिश की वजह से सड़कें पानी से लबालब हो गई जिसके चलते लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश की वजह से जयपुर के जामड़ोली में आगरा रोड़ पर अचानक सड़क धंसने से गड्ढा हो गया जिसमें स्कूल बस और पिकअप गड्ढे फंस गई। हालांकि, इस हादसे में स्कूली बच्चों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने की खबर है। गड्ढे में गिरी बस व पिकअप को क्रेन से निकाला गया।
यह भी पढ़ें : जयपुर में बारिश से मचा हाहाकार, 4 घंटे में बरसा सवा पांच इंच पानी, पढ़ें हर इलाके की खबर
4 घंटे में बरसा सवा पांच इंच पानी
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में सिर्फ 4 घंटे में ही सवा पांच इंच पानी बरस गया। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में हाल बेहाल हो चुके हैं। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है जिसें लोग मोटरें चलाकर निकाल रहे हैं। कई जगहों पर सड़कों पर पानी भरने से कार्यालय जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।