बेणेश्वर धाम मंदिर राजस्थान का एक प्रख्यात तीर्थ स्थान है।

इस स्थान को राजस्थान का प्रयागराज तीर्थ भी कहते हैं।

यह बांसवाड़ा से 45 किलोमीटर की दूरी पर एक टापू के रूप में है।

यहां पर भगवान शिव का एक 5 फीट ऊंचा स्वयंभू शिवलिंग है।

बेणेश्वर धाम में माही, सोम और जाखम नदियों का संगम होता है।

बेणेश्वर धाम भगवान विष्णु के अवतार संत मावजी की तपोस्थली भी है।

यहां पिछले 300 वर्षों से माघ माह में बेणेश्वर धाम का मेला भर रहा है।

यहां पर बहुत से सुंदर टूरिस्ट प्लेसेस भी हैं जहां आप घूम सकते हैं।

इनमें बादल महल, भुवनेश्वर, सोमनाथ मंदिर, नागफणजी प्रमुख हैं।

यहां पर आप उदयपुर और डूंगरपुर से सीधे पहुंच सकते हैं।