कतर 27 लाख की आबादी वाला देश है

यहां की राजकीय मुद्रा कतरी रियाल है

 कतर में शिक्षा चिकित्‍सा सुविधाएं सब फ्री हैं

 यहां कोई इनकम टैक्‍स नहीं देना पड़ता है

एक रियाल में भारतीय 22.80 रुपये मिलेंगे

 प्रति व्यक्ति आय 62,310 अमेरिकी डॉलर है

कतर में नेचुरल गैस प्रचुर मात्रा में हैं

कतर में भारत के लोग काफी ज्यादा हैं

तेल और गैस भंडार कतर की जान है

कतर में हर तीसरा आदमी करोड़पति हैं